बनारस से तीसरी बार लोकसभा चुनाव लडेंगे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बीजेपी कार्यकर्ताओं ने नाम की घोषणा के बाद मनाया जश्न

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने आज अपने 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीट में 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किया गया। इसमें सबसे बड़ा नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रहा जिन्हे तीसरी बार बीजेपी ने वाराणसी लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है।

लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर बीजेपी ने आज अपने 195 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है। बीजेपी की पहली लिस्ट में उत्तर प्रदेश के 80 लोकसभा सीट में 51 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा किया गया। इसमें सबसे बड़ा नाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का रहा जिन्हे तीसरी बार बीजेपी ने वाराणसी लोकसभा से उम्मीदवार बनाया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वाराणसी से उम्मीदवार बनाए जाने की नाम की घोषणा होते ही बीजेपी कार्यकर्ता खुशी से फूले न समाए। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम की घोषणा के साथ ही ढोल नगाड़े की थाप पर नाचते हुए जमकर आतिशबाजी किया। वही पीएम मोदी के तस्वीर को मिठाई खिलाते हुए कार्यकर्ताओं ने एक – दूसरे को बधाई दिया। इस मौके पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने पीएम मोदी को वाराणसी से तीसरी बार उम्मीदवार बनाए जाने की बधाई देते हुए बीजेपी का आभार जताया।

वाराणसी से दो बार चुनाव जीत चुके है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, तीसरी बार बने उम्मीदवार

गौरतलब है, कि इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी 2014 और 2019 लोकसभा में बीजेपी के उम्मीदवार के तौर पर वाराणसी से लोकसभा सीट जीत चुके है। पीएम नरेंद्र मोदी वर्ष 2014 में अपने प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी अरविंद केजरीवाल को करीब तीन लाख वोट के अंतर से जीत हासिल किया था। जबकि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में पीएम नरेंद्र मोदी ने अपने प्रतिद्वंदी समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी शालिनी यादव को करीब 4 लाख 70 हजार वोट के अंतर से जीत हासिल किया था।

वही 2019 में कांग्रेस वाराणसी में तीसरे स्थान पर रही थी। बीजेपी कार्यकर्ताओं ने एक बार फिर वाराणसी से पीएम मोदी के चुनाव लड़ने पर तीसरी बात वाराणसी से जीत दर्ज कर तीसरी बार नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाने का दवा किया है।

Related Articles

Back to top button