पंजाब सीएम का पीएम मोदी पर हमला, कहा पहले ट्रेन में चाय बेंचते थे अब रेलवे कोच !

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की राजनीति में आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर खुलकर आमने-सामने आ गई है। पंजाब के सीएम भगवंत मान ने पीएम नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि पहले प्रधानमंत्री मोदी रेलवे कोच में चाय बेचते थे, अब सिर्फ रेलवे कोच बेचते हैं। इन्होंने देश को बिकाऊ बना दिया है। पोस्टरों के मुद्दे पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में पोस्टर लगाने का अधिकार सभी को है। बड़े अहंकार आए और चले गए।

वहीं आज ‘शहादत दिवस’ पर भगवंत मान ने स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को याद किया। मुख्यमंत्री श्रद्धांजलि देने भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां पहुंचे। भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को लाहौर षडयंत्र केस में मौत की सजा सुनाए जाने के बाद आज ही के दिन ब्रिटिश सरकार ने फांसी दी थी। उनकी शहादत को श्रद्धांजलि देने के लिए हर 23 मार्च को ‘शहीद दिवस’ मनाया जाता है।

आपको बता दें कि बुधवार को मुख्यमंत्री भगवंत मान शहीद-ए-आजम भगत सिंह के पैतृक गांव खटकड़ कलां में अजायब घर से शहीद भगत सिंह के घर तक 850 मीटर लंबी हेरिटेज स्ट्रीट बनाने की घोषणा कर चुके हैं. मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा था कि यह सड़क राष्ट्रीय स्वतंत्रता संग्राम में पंजाब के शानदार योगदान को प्रदर्शित करेगी, जो राज्य के युवाओं को प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा था कि 23 मार्च ही नहीं बल्कि हर एक दिन अन्याय, अत्याचार और अत्याचार के खिलाफ लड़ाई का प्रतीक है। देश के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले शहीदों के सपनों को पूरा करना उनकी सरकार का कर्तव्य है।

Related Articles

Back to top button
Live TV