Punjab Election 2022: कैप्टन का दावा- बीजेपी के साथ हुआ गठबंधन, सीट शेयरिंग के बाद जल्द ऐलान…

नई दिल्ली. (Punjab Assembly Election 2022 Updates) कांग्रेस से अलग होने के बाद पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन करने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने अपने चुनावी पत्ते खोलने शुरु कर दिये हैं। कैप्टन अमरिंदर ने दावा किया है कि उनका बीजेपी के साथ गठबंधन तय हो चुका है। जबकि शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ भी सीटों की बात होना बाकी है। बता दें, बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा था कि अगर केन्द्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेती है तो वो बीजेपी को अपना समर्थन दे सकते हैं।

नई दिल्ली. (Punjab Assembly Election 2022 Updates) कांग्रेस से अलग होने के बाद पंजाब लोक कांग्रेस पार्टी का गठन करने वाले पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने अपने चुनावी पत्ते खोलने शुरु कर दिये हैं। कैप्टन अमरिंदर ने दावा किया है कि उनका बीजेपी के साथ गठबंधन तय हो चुका है। जबकि शिरोमणि अकाली दल (संयुक्त) के साथ भी सीटों की बात होना बाकी है। बता दें, बीते दिनों गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात के बाद कैप्टन ने कहा था कि अगर केन्द्र सरकार तीनों कृषि कानूनों को वापस ले लेती है तो वो बीजेपी को अपना समर्थन दे सकते हैं।

लोक कांग्रेस पार्टी का गठन करने के बाद कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने अपनी पार्टी का चंड़ीगढ़ में दफ्तर खोल लिया है। इस दौरान बीजेपी से गठबंधन पर कैप्टन ने कहा, ”हमारी पार्टी का बीजेपी के साथ गठबंधन तय हो चुका है। हमें सीटों के बारे में बात करनी है। जल्द ही यह तय कर लिया जाएगा कि कौन सी सीट पर किस पार्टी का कैंडिडेट खड़ा होगा? हालांकि अभी दोनों पार्टियों की ओर से गठबंधन को लेकर कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

बताया जा रहा है कैप्टन अमरिंदर सिंह (Captain Amarinder Singh) ने BJP के अलावा शिरोमणि अकाली दल के बागी नेता सुखदेव सिंह ढींढसा को भी अपने साथ लाने की कोशिश में जुटेहैं। पूर्व सीएम ने कहा कि, ”सुखदेव ढिंढसा की पार्टी के साथ भी सीटों का गठबंधन किया जाएगा। मैंने दोनों पार्टियों (BJP और शिअद संयुक्त)को कह दिया है कि हमें सिर्फ जीतने वाले उम्मीदवारों पर दांव लगाना है और उन्हीं का समर्थन भी करना है।

Related Articles

Back to top button