7 करोड़ रुपए के घोटाले में PWD का जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार, कई अफसर, ठेकेदार थे शामिल !

कानपुर पीडब्ल्यूडी (PWD) में जूनियर इंजीनियर गोपाल कुशवाहा (Gopal kushwaha) को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू ) (Economic Offences Wing) की वाराणसी यूनिट ने कानपुर से गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम में डेपुटेशन के दौरान गोपाल सिंह कुशवाहा के कार्यकाल में गाजीपुर में घोटाला हुआ था. वर्ष 2013 में गाजीपुर के भदौरा ब्लाक में सौंदर्यकरण, 699.48 लाख का घपला कर हड़पा गया था.

Bharat samachar desk : कानपुर पीडब्ल्यूडी (PWD) में जूनियर इंजीनियर गोपाल कुशवाहा (Gopal kushwaha) को आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू ) (Economic Offences Wing) की वाराणसी यूनिट ने कानपुर से गिरफ्तार किया है. उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम में डेपुटेशन के दौरान गोपाल सिंह कुशवाहा के कार्यकाल में गाजीपुर में घोटाला हुआ था. वर्ष 2013 में गाजीपुर के भदौरा ब्लाक में सौंदर्यकरण, 699.48 लाख का घपला कर हड़पा गया था. जिसमें सरकारी धन, 817.08 लाख के सौंदर्यीकरण के काम में ठेकेदार व अन्य अफसरों के साथ मिलकर सिर्फ 117.60 लाख का काम कर बाकी 699.48 लाख रु हड़पे गए थे.

बता दें कि जूनियर इंजीनियर गोपाल कुशवाहा के द्वारा सरकारी धन हड़पे गए मामले में साल 2018 में शासन ने ईओडब्ल्यू (Economic Offences Wing) को घोटाले की जांच सौंपी थी. घोटाले में पीडब्ल्यूडी का जूनियर इंजीनियर को गिरफ्तार किया गया है. 7 करोड़ रुपए के घोटाले में जूनियर इंजीनियर गिरफ्तार की गई है. ईओडब्लू ने गोपाल सिंह कुशवाहा को कानपुर से पकड़ा है. निर्माण कार्यों में सरकारी धन के गबन का है. और यह मामला गाजीपुर जिले के निर्माण कार्य में हुआ था.

ऐसे में जूनियर इंजीनियर गोपाल कुशवाहा के करोड़ों का घोटाला है. कामाख्या धाम गहमर, कीनाराम स्थल के निर्माण कार्य में घोटाला किया गया था. पर्यटन विभाग ने गाजीपुर में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस सबंध में 2018 में मामले की जांच ईओडब्लू को मिली थी. राजकीय निर्माण निगम के कई अफसर, ठेकेदार शामिल थे. आरोपी गोपाल सिंह राजकीय निर्माण निगम में तैनात था. वर्ष 2013 में गाजीपुर के भदौरा ब्लाक में सौंदर्यकरण, 699.48 लाख का घपला कर हड़पा गया था. जिसमें सरकारी धन, 817.08 लाख के सौंदर्यीकरण के काम में ठेकेदार व अन्य अफसरों के साथ मिलकर सिर्फ 117.60 लाख का काम कर बाकी 699.48 लाख रु हड़पे गए थे.

.

Related Articles

Back to top button