राजा भैया व भानवी सिंह तलाक मामले में आज कोर्ट में होगी सुनवाई, जुदा हो जाएंगी दोनों की राहें !

कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक के मामले में आज साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी.

नई दिल्ली; कुंडा से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी सिंह के तलाक के मामले में आज साकेत कोर्ट में सुनवाई होगी. साकेत कोर्ट ने भानवी सिंह से 25 जुलाई तक जवाब दाखिल करने के लिए कहा था. तलाक की अर्जी राजा भैया की ओर से दाखिल की गई थी. गौरतलब है कि इससे 23 मई को भी इस मामले पर सुनवाई हो चुकी है.

बता दें कि राजा भैया और भानवी कुमारी की शादी 1995 में हुई थी. दोनों के 2 पुत्र व 2 पुत्रियां हैं. राजा भैया और भानवी कुमारी के रिश्तों के बीच दरार तब खुलकर सामने आई थी, जब भानवी कुमारी ने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ दिल्ली में सीआरपीसी 420, 467, 468, 471,109 और 120 बी के तहत मामला दर्ज कराया था.

राजा भैया ने पन्नी का समर्थन करने के बजाए एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह का खुलकर समर्थन किया था. उन्होंने कहा था कि मैं अपने भाई के साथ हूं. बता दें कि अक्षय प्रताप सिंह रिश्ते में राजा भैया के चचेरे भाई हैं.

Related Articles

Back to top button