राज्यसभा चुनाव को लेकर जोड़ तोड़ शुरू, UP BJP अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने राजा भैया से की मुलाकात

सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा राज्यसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति सेट करने के लिए राजा भैया के पास पहुंची है।

उत्तर प्रदेश की सियासत से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। यूपी के बीजेपी अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने रघुराज प्रताप उर्फ राजा भैया से मुलाकात की। यह मुलाक़ात राजा भैया के लखनऊ आवास पर हुई है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा राज्यसभा चुनाव को लेकर अपनी रणनीति सेट करने के लिए राजा भैया के पास पहुंची है। बता दें कि राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के पास दो विधायक हैं, जो भाजपा के 8वें उम्मीदवार संजय सेठ के लिए काफी महत्वपूर्ण है।

बता दें कि भाजपा के पास वर्तमान में 287 सीट है। जबकि सपा के पास 108 सीट है। भाजपा के आठवें प्रत्याशी को जीतने के लिए 9 वोट चाहिए, जबकि समाजवादी पार्टी को दो सीटों के लिए संघर्ष करना होगा। 

राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और समाजवादी पार्टी में कुछ ठीक नहीं चल रहा है। चर्चा है कि आरएलडी भाजपा के साथ गठबंधन कर सकती है। यदि ऐसा होता है तो आरएलडी के 8 विधायक और जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के दो विधायक को मिलाकर भाजपा आसानी से अपने 8वें उम्मीदवार संजय सेठ को आसानी से जीता सकती है।

Related Articles

Back to top button