संभल: कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग हादसे में बड़ा अपडेट, मलबे में दबे 19 मजदूरों को निकाला गया बाहर, अब तक 9 की मौत…

कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग गिरने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग के मलबे में दबे अब तक 19 लोगों को बाहर निकाला गया है। जिसमें 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घायल 11 लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है।

संभल. कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग गिरने के मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग के मलबे में दबे अब तक 19 लोगों को बाहर निकाला गया है। जिसमें 9 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं घायल 11 लोगों को अस्पताल में इलाज चल रहा है। इस बात की जानकारी डीआईजी शलभ माथुर ने दी है। बता दें, गुरुवार को संभल के चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज के लिंटर के आगे का हिस्सा गिरने से बड़ा हादसा हुआ था।

कोल्ड स्टोरेज की बिल्डिंग गिरने के मामले में मृतकों की संख्या में इजाफा हुआ है। 2 और घायलों की इलाज के दौरान मौत हुई है। हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है। अबतक 19 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। वहीं 11 घायल लोगों का अस्पताल में इलाज जारी है। डीआईजी शलभ माथुर ने इस बात की जानकारी दी है। कोल्ड स्टोरेज के गेट पर मजदूरों के परिजनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया है।

सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक

संभल के चंदोसी में हुए दर्दनाक हादसे पर सीएम योगी ने शोक व्यक्त किया है। सीएम ने जनहानि पर दुख व्यक्त करते हुए दुर्घटना में घायलों के समुचित इलाज के निर्देश दिये हैं। बता दें, गुरुवार को संभल के चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज के लिंटर के आगे का हिस्सा भरभराकर गिर गया था। यह हादसा तब हुआ था जब कोल्ड स्टोरेज में आलू के भंडारन का कार्य चल रहा था। बताया जा रहा है, यह कोल्ड स्टोर नया बनाया गया था।

Related Articles

Back to top button