Saturday Special: शनिवार की शाम संकटमोचन की पूजा से मिलेगी कष्टों से मुक्ति, अपनाएं ये 5 उपाय !

शनिवार के दिन शनि देव के साथ साथ हनुमान जी की पूजा करने से कई तरह की बाधाएं दूर हो जाती हैं। संकट मोचन हनुमान जी की पूजा मंगलवार ....

शनिवार के दिन शनि देव के साथ साथ हनुमान जी की पूजा करने से कई तरह की बाधाएं दूर हो जाती हैं। संकट मोचन हनुमान जी की पूजा मंगलवार को ही नहीं अपितु शनिवार को भी करना चाहिए। इससे जीवन में सुख शांति और समृद्धि भी आती हैं। शनि के बुरे प्रभाव से भी भगवान मुक्ति दिलाते हैं। जहां शनि देव धन- धान्य बनाते हैं। वहीं संकट मोचन कष्टों से मुक्ति दिलाते हैं। अगर आप शनिदेव के साथ हनुमान जी की भी कृपा चाहते हैं तो इन पांच उपायों को अपनाएं।

कष्टों से मुक्ति दिलाएंगे ये पांच उपाय

  • शनिवार के दिन शाम को हनुमान जी, शनिदेव व पीपल के पेड़ की जड़ में सरसों या फिर तिल के तेल का दीआपक जलाएं। इसके साथ साथ पीपल के पेड़ की परिक्रमा करें और जल अर्पित करें। ऐसा करने से आपको हर तरह के कष्ट से निजात मिलेगी।

  • यदि आपको शनि की साढ़ेसाती या ढैय्या या फिर शनि ग्रह का कोई अन्य दोष परेशान कर रहा है तो इस स्थिति में सूर्यास्त के बाद शनिदेव की पूजा करें। “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र का जप करते हुए पीपल के पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। इसके बाद हनुमान जी की मूर्ति के सामने बजरंगबाण का पाठ करें। इससे शत्रु से लेकर रोग और धन से लेकर स्वास्थ्य सभी दिक्कतें दूर हो जाएंगी।

  • यदि किस्मत साथ नहीं दे रही हो तो शनिवार के दिन हनुमान जी के समक्ष इस चौपाई “बेगी हरो हनुमान महाप्रभु जो कछु संकट होए हमारो, कौन सो संकट मोर गरीब को जो तुमसे नहीं जात है टारो” का कम से कम 21 बार जाप करें। साथ ही साथ मछलियों को दाना और चीटियों को आटा दें। इससे नौकरी से जुड़े संकट और कर्ज से मुक्ति मिलेगी।

  • घर में झगड़े का माहौल रहता है, तो शनिवार को भगवान शनिदेव और हनुमान जी को जब तिल के तेल का दीप जलाएं, तब उसमें एक लोहे का छोटा टुकड़ा या काले तिल डाल दें। साथ ही साथ काली चीजों को दान भी कर सकते हैं।
  • यदि आप शनि दोष से पीड़ित है तो उससे मुक्ति पाने के लिए किसी भी हनुमान मंदिर में हनुमान चालिसा का पाठ करें। साथ ही साथ हनुमान जी को बेसन के लड्डू का भोग लगाएं। इससे शनि दोष से मुक्ति मिलती हैं।

Related Articles

Back to top button