वाराणसी: अध्यात्म की नगरी वाराणसी आकर सभी मोहित हो जाते हैं. शनिवार शाम रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के गवर्नर भी पहली बार काशी पहुंचे. गवर्नर शक्तिकांत दास पूरे परिवार संग वाराणसी पहुंचे और काशी के दशाश्वमेध घाट पर माँ गंगा की आरती देख अभिभूत हो गए. तक़रीबन एक घंटे तक आरती देखा और मन्त्रमुग्धता में दिखे.
वाराणसी पहुंचे गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि पहली बार बनारस आया हूँ. माँ गंगा की आरती में सम्मिलित होने का बड़ा सौभाग्य मिला. धर्म और अध्यात्म की नगरी काशी में गंगा के किनारे होना एक अलग ही अहसास कराता है.
गवर्नर अपने परिवार के साथ गंगा किनारे काशी पहुंचे थे जहाँ पर गंगा सेवा निधि के अध्यक्ष सुशांत मिश्रा ने उनका स्वागत मोमेंटो एवं अंगवस्त्र के साथ किया. गंगा आरती में शामिल होने को लेकर गवर्नर काफी हर्षित और मन्त्रमुग्धता में दिखे.