संदेशखाली हिंसा का आरोपी शेख शाहजहां 55 दिन बाद गिरफ्तार, ED की टीम पर हमले के बाद से फरार था

मिनाखान के एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान ने बताया कि शेख शाहजहां को बशीरहाट कोर्ट ले जाया गया है। जहां दोपहर दो बजे पेश किया जाएगा।

Sandeshkhali Violence: संदेशखाली घटना का मुख्य आरोपी और टीएमसी नेता शेख शाहजहां को पश्चिम बंगाल पुलिस ने 55 दिन बाद 24 परगना के मिनाखान इलाके से गिरफ्तार कर लिया है। मिनाखान के एसडीपीओ अमीनुल इस्लाम खान ने बताया कि शेख शाहजहां को बशीरहाट कोर्ट ले जाया गया है। जहां दोपहर दो बजे पेश किया जाएगा।

बंगाल पुलिस ने बताया कि, संदेशखाली में महिला का यौन अत्याचार और जमीन हड़पने का आरोपी टीएमसी नेता शाहजहां सेख को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।

बता दें कि टीएमसी नेता की गिरफ्तारी को लेकर पूरा गांव धरने पर बैठा था। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सुकांता मजूमदार ने कहा, बीजेपी के लगातार आंदोलन के चलते सरकार शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने के लिए बाध्य हुई। पहले तो सरकार ने घटना को ही मानने से इनकार कर दिया था। आज भाजपा और संदेशखाली के लोगों के आंदोलन की वजह से ममता बनर्जी शेख शाहजहां को गिरफ्तार करने के लिए बाध्य हुई।

Related Articles

Back to top button