दिल्ली अग्निकांड में कंपनी के मालिक समेत अबतक 29 लोगों की मौत, फैक्ट्री के फ्लोर मैनेजर ने किया बड़ा खुलासा

शुक्रवार को दिल्ली से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई जहाँ पर मेट्रो स्टेशन के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई। वही आग लगने से अबतक इस मामले में 29 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में मरने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10-10 लाख रुपए की मदद का एलान किया है।

शुक्रवार को दिल्ली से बेहद दर्दनाक खबर सामने आई जहाँ पर मेट्रो स्टेशन के पास एक बिल्डिंग में आग लग गई। वही आग लगने से अबतक इस मामले में 29 लोगों की मौत हो गई है। वहीं इस घटना में मरने वालों के परिजनों को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 10-10 लाख रुपए की मदद का एलान किया है।

इसके साथ ही सीएम ने इस मामले की मजिस्ट्रियल जांच के आदेश भी दिए है। वहीं इस बारे में मीडिया से बात करते फैक्ट्री के फ्लोर मैनेजर ने बताया कि सेकेंड फ्लोर पर कॉन्फ्रेंस हॉल में मीटिंग थी और ज्यादातर कर्मचारी कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे तभी बिजली गई तो पता चला कि आग लगी है।

जिसके डेढ़ घंटे के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी आई और तबतक लोग धुएं के कारण बेहोश होकर गिर रहे थे। वहीं बताया जा रहा है कि इस घटना में कंपनी के मालिक अमरनाथ की भी मौत हो गई इलाज के दौरान अमरनाथ की अस्पताल में मौत हुई है। बता दे कि इमारत की पहली मंजिल में आग लगी थी जो एक सीसीटीवी कैमरों के निर्माण का कार्यालय था।

Related Articles

Back to top button