बीजेपी पर सपा विधायक पल्लवी पटेल का कटाक्ष, पूछा देश में घूम रहे जीवित बेरोजगार राम की जिम्मेदारी किसकी ?

लोकसभा चुनाव से पहले राजनेताओं में जनता के मुद्दो को लेकर आरोप - प्रत्यारोप के साथ ही एक - दूसरे कटाक्ष जारी है। कुछ ऐसा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना दल ( कमेरावादी) की नेता एवम सपा विधायक पल्लवी पटेल ने बीजेपी के साथ किया है।

वाराणसी। लोकसभा चुनाव से पहले राजनेताओं में जनता के मुद्दो को लेकर आरोप – प्रत्यारोप के साथ ही एक – दूसरे कटाक्ष जारी है। कुछ ऐसा ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अपना दल ( कमेरावादी) की नेता एवम सपा विधायक पल्लवी पटेल ने बीजेपी के साथ किया है। किसान कमेरा संकल्प सभा में पहुंची पल्लवी पटेल ने किसानो पर अत्याचार और असंवैधानिक तरीके से जमीन लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि वह आवाह्न करने आई है, कि प्रभु श्री राम को लाने का श्रेय बीजेपी ले रही है, तो ऐसे में इस देश में असंख्य जीवित राम है, जो बेरोजगार होकर घूम रहे है। उनके प्रति जिम्मेदारी किसकी है ? उनकी जिम्मेदारी लेते हुए उनके भविष्य को सुधारने का काम कौन करेगा?

बयानबाजी से बीजेपी प्रदेश की 80 में से 82 सीट जीत जाएगी : पल्लवी पटेल

लोकसभा चुनाव में प्रदेश की 80 में से 80 सीट पर बीजेपी के दावों को लेकर पल्लवी पटेल ने बीजेपी पर तंज करते हुए कहा कि जिस प्रकार से बीजेपी के नेता बयानबाजी कर रहे है, ऐसे में मुझे लगता है, कि कही वह 80 में से 82 सीट न जीत लें। चुनाव में विपक्ष की अपनी भूमिका होती है, और जब वक्त आएगा, तो विपक्ष अपनी भूमिका पूरी दमदारी से निभाएगा। लोकसभा चुनाव में अपना दल (कमेरावादी) की भूमिका के सवाल पर पल्लवी पटेल ने कहा कि हम इंडिया गठबंधन में है। सीटो पर चर्चा और गठबंधन में हमारी क्या भूमिका होगी, इस पर अखिलेश यादव ने निर्णय लिया है और आगे भी वही निर्णय लेंगे।

सपा – कांग्रेस की समंवय बैठक में बुलाए न जाने पर कहा कि यह उनकी समंवय बैठक है,वह अपने मुद्दो को लेकर चर्चा कर रहे होंगे। जब मुझे निमंत्रण मिलेगा तो गठबंधन का सहयोगी होने के नाते हम भी जाएंगे। गठबंधन में रहकर अपनी भूमिका को निभाना हमारी जिम्मेदारी है और संकल्प है। चुनाव में हम कितने सीटो पर लड़ेंगे यह पार्टी की नेतृत्व और पार्टी की बैठक के बाद निर्णय होगा।

रिपोर्ट : नीरज कुमार जायसवाल, वाराणसी

Related Articles

Back to top button