सपा सांसद रामगोपाल यादव ने संसद की सुरक्षा को लेकर X पर किया पोस्ट

13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने सोशल मीडिया साईट एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। पोस्ट में सपा सांसद ने लिखा किः लोकसभा में कल 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमले की बरसी के ही दिन एकऔर सुनियोजित हमला हुआ। ये सुरक्षा में ज़बरदस्त सेंध थी।

दिल्लीः 13 दिसंबर को संसद में हुई सुरक्षा चूक को लेकर समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने सोशल मीडिया साईट एक्स पर एक पोस्ट लिखी है। पोस्ट में सपा सांसद ने लिखा किः लोकसभा में कल 13 दिसंबर को संसद भवन पर हमले की बरसी के ही दिन एकऔर सुनियोजित हमला हुआ। ये सुरक्षा में ज़बरदस्त सेंध थी। संयोग से कल प्रधानमंत्री सहित देश के बड़े नेता मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में थे।

रामगोपाल यादव ने लिखा कि कल कोई भी अनहोनी हो सकती थी। इस गंभीर मुद्दे पर संसद में चर्चा की भी अनुमति नहीं मिल रही है। रामगोपाल ने पास दिलाने वाले सांसद प्रताप सिम्हा पर निशाना साधा। कहा कि ये सब बीजेपी के एक सांसद की वजह से सम्भव हो सका, जिसने पास दिया, उसे बचाया जा रहा है। जब तक दोषी सांसद गिरफ़्तार नहीं होता हैं ,बड़ी साजिश का खुलासा नहीं हो सकता है।

Related Articles

Back to top button