IND Vs SL : पहले वनडे में विराट ने ठोका दमदार शतक, तोड़ा सचिन का ये रिकॉर्ड…

विराट कोहली ने मंगलवार 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान वनडे में अपना 45वां शतक बनाया. इसके साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

विराट कोहली ने मंगलवार 10 जनवरी को गुवाहाटी के बरसापारा स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले मैच के दौरान वनडे में अपना 45वां शतक बनाया. इसके साथ ही कोहली ने सचिन तेंदुलकर के घरेलू सरजमीं पर सबसे ज्यादा वनडे शतक के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली.

सचिन और कोहली दोनों के नाम 20-20 शतक हैं. वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग हैं, जिन्होंने 153 मैचों में 13 शतक बनाए हैं. मार्च 2019 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आखिरी वापसी के बाद से कोहली ने होम ग्राउंड पर अपना पहला एकदिवसीय शतक भी बनाया.

हालांकि, उनका यह शतक चटोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ बनाए गए पहले सतक के बाद एकदिवसीय मैचों में कोहली का बैक-टू-बैक शतक था. कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ सचिन तेंदुलकर के सर्वाधिक वनडे शतकों के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया.

तेंदुलकर ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैचों में सर्वाधिक आठ शतक बनाए थे. वहीं कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे मैच की श्रृंखला में अपना नौवां शतक लगाया. दमदार परफॉर्मेंस और बेहतर बल्लेबाजी के चलते विराट कोहली ने सचिन तेंदूलकर का ये रिकॉर्ड तोड़ा है. वनडे सीरीज में भारत ने कोहली के शतक की बदौलत श्रीलंका के खिलाफ 7 विकेट के नुकसान पर 374 रनों का लक्ष्य रखा है.

Related Articles

Back to top button