स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान: बोले- मुख्तार अंसारी नेक इंसान थे, गाजीपुर लोगों के मसीहा थे

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्तार अंसारी नेक इंसान थे. मुख्तार की लड़ाई सिर्फ बदमाशों से थी.गाजीपुर के आसपास के लोगों के मसीहा थे.

लखनऊ-लोकसभा चुनाव की वजह से यूपी में रोज हलचल देखने को मिल रही है.मुख्तार की मौत के बाद से सियासी पारा और हाई हो गया.इसी बीच स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान सामने आया है.

स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि मुख्तार अंसारी नेक इंसान थे. मुख्तार की लड़ाई सिर्फ बदमाशों से थी.गाजीपुर के आसपास के लोगों के मसीहा थे.किसी के जनाजे में भीड़ बुलाई नहीं जाती है.

आगे उन्होंने कहा कि 5 बार के MLA मुख्तार लोकप्रिय नेता थे.सरकार गुंडे बुलाकर किराए पर हत्या करवा रही है.किसी की हत्या थाने में कर दी जाती है.तो किसी को जहर देकर मार दिया जाता है.

आजम खान को लेकर भी स्वामी ने चिंता व्यक्त की.स्वामी प्रसाद ने कहा आजम को खाना जांच के बाद दिया जाए.‘मुझे नहीं पता ओवैसी-पल्लवी का गठबंधन कब हुआ’. मैं इंडिया गठबंधन के साथ खड़ा हूं.

Related Articles

Back to top button