INDVSNZ : एक विकेट से चूकी टीम इंडिया, कानपुर टेस्ट हुआ ड्रॉ

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, न्यूज़ीलैंड टीम को पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत थी। लेकिन न्यूज़ीलैंड टीम 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी और कानपुर टेस्ट को ड्रा कराने में कामयाब रही।

भारत और न्यूजीलैंड के बीच  खेली जा रही टेस्ट सीरीज का  पहला टेस्ट मैच ड्रॉ पर समाप्त हुआ, न्यूज़ीलैंड टीम को पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन जीतने के लिए 280 रनों की जरूरत थी। लेकिन न्यूज़ीलैंड टीम 9 विकेट पर 165 रन ही बना सकी  और कानपुर टेस्ट को ड्रा कराने में कामयाब रही।

इस टेस्ट मैच को ड्रा कराने में न्यूज़ीलैंड टीम के बल्लेबाज राची रवींद्र ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। उन्होंने 91 गेंदों का सामना कर न्यूज़ीलैंड टीम को इस मैच में हारने से बचा लिया। अपको बता दे कि खराब रोशनी के बावजूद भी यह टेस्ट मैच खेला जा रहा था आखिरी घंटे में राची रवींद्र और एजाज पटेल विकेट पर जम गये। जिसके कारण भारतीय टीम टेस्ट मैच नही जीत सकी।

इससे पहले चौथे दिन भारत ने अपनी दूसरी पारी 7 विकेट पर 234 रन पर घोषित कर दी थी। और न्यूजीलैंड को 284 रनों का लक्ष्य दिया था। दूसरी पारी में ऋद्धिमान साहा ने 61 रन और अक्षर पटेल 28 रन बनाकर नाबाद रहे थे। जबकि श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 65 रन बनाए थे।

Related Articles

Back to top button
Live TV