![](https://bharatsamachartv.in/wp-content/uploads/2022/06/vxbvfdb.jpg)
न्यूजीलैंड सफेद गेंद की श्रृंखला के लिए नवंबर में पावरहाउस भारतीय टीम की मेजबानी करेगा। दरअसल ब्लैककैप ने मंगलवार को घरेलू अंतरराष्ट्रीय कार्यक्रम की घोषणा की। भारत विश्व कप के समापन पर न्यूजीलैंड पहुंचेगा और वेलिंगटन, तोरंगा और नेपियर में तीन टी20 मैच खेलेगा।
जबकि ऑकलैंड, हैमिल्टन और क्राइस्टचर्च में इतने ही वनडे मैच भी भारत न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलेगा। वहीं दोनों ही सीरीज में कड़े मुकाबले की संभावना है। भारत वर्तमान में दुनिया में नंबर 1 रैंकिंग वाली टी20 टीम है, जबकि न्यूजीलैंड शीर्ष रैंकिंग वाली एकदिवसीय टीम है।
बता दे कि भारत और न्यूजीलैंड के बीच ये श्रृंखला 18 नंबवर से शुरू होगी और 30 नंबवर तक चलेगी। इस सीरीज का पहला टी20 मैच 18 नवंबर को खेला जाएंगा जबकि दूसरा 20 नवंबर और तीसरा 22 नवंबर को। जबकि वनेड सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर, दूसरा 27 नंवबर और तीसरा 30 नंबवर को खेला जाएंगा।