लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार में मौजूदा पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेज प्रताप यादव आये दिन अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इसी कड़ी में बीते बुधवार को उन्होंने कहा कि उनके साथ एक दैवीय चमत्कार हुआ है. उन्होंने कहा कि पूरी जिंदगी में मैंने ऐसा चमत्कार नहीं देखा है. आज हमने उस चमत्कार को देखने का काम किया है और मुझे पूरा विश्वास हो गया है कि शिरडी के साईं बाबा एक चमत्कारी पुरुष थे अपने समय में.
तेज प्रताप यादव ने आगे कहा कि मैंने कल साईं बाबा का शिविर देखा जिसमें वो भभूत (धार्मिक राख) देकर लोगों के दुःख दूर कर रहे थे. इसके बाद तेज के भी मन में इच्छा जगी कि क्या वास्तव में ये भभूत काम कर रही है या नहीं. उन्होंने आगे बताया कि,”हमने कल दिल से साईं बाबा को याद किया और उनसे भभूत मांगा.”
उन्होंने कहा कि इस भभूत या उदी का इतना महत्त्व है, यह इतना चमत्कारी होता है कि इससे लोगों के रोग नाश किये जाते है. तेज प्रताप ने इस तथाकथित अद्भुत चमत्कार के बारे में जानकारी देते हुए आगे बताया कि मैंने कल साईं बाबा को याद करके उनसे कष्ट निवारक भभूत मांगा था और जैसे ही मैं आज कार्यालय पहुंचा, साईं बाबा का सिद्ध भभूत मुझे मेरे टेबल पर पड़ा हुआ मिला.
उन्होंने कहा कि ये महादेव, शिरडी बाबा, कृष्ण भगवान की ये कृपा है. मैं और मेरे पिताजी शिरडी साईं ट्रस्ट के मेंबर हैं, और मेरे साथ अक्सर ऐसे चमत्कार होते रहते हैं. तभी तो मैं इस बारे में बता रहा हूं कि ऐसा चमत्कार मैंने अपने जिंदगी में कभी नहीं देखा.