
बॉलीवुड में अपनी दमदार एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी आलिया भट्ट का आज जन्मदिन है। आलिया आज 29 साल की हो गई है। जन्मदिन के मौके पर उन्हें दोस्तों, प्रशंसकों और परिवार की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं मिल रहीं हैं। इस खास मौके पर अयान मुखर्जी ने बहुचर्चित फिल्म ब्रह्मास्त्र से आलिया का पहला लुक जारी कर दिया है। फिल्म में अभिनेत्री रणबीर कपूर के साथ बड़े पर्दे पर पहली बार रोमांस करती नजर आएंगी।

ब्रह्मास्त्र का टीजर 31 सेकेंड का है। जिसमें आलिया के कई रंग देखने को मिल रहे है। वह भी चुलबुली, तो कभी ग्लैमरस लग रहीं हैं। किसी दृश्य में निडर, तो कहीं दृढ़ निश्चयी दिखाई दे रहीं हैं। दिलचस्प बात यह है कि आलिया के इस फर्स्ट लुक वीडियो में रणबीर की भी झलक देखने को मिल रही है, जिसमें रणबीर आलिया को अपनी बाहों में पकड़े दिखाई दे रहे हैं।
फिल्म के टीजर का विडियों शेयर करते हुए अयान मुखर्जी ने लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे, लिटिल वन। सारी खुशियों… गौरव … प्रेरणा, और जादू जो आपने मुझे महसूस कराया … यहां आपके विशेष दिन का जश्न मनाने के लिए हमारे पास कुछ है। हमारी ईशा – ब्रह्मास्त्र की शक्ति – का पहला लुक हम अपनी फिल्म से रिलीज कर रहे हैं! प्यार। रोशनी। आग।