सूटकेस में मिली थी लड़की की जली हुई लाश, अब हुआ खुलासा, अफेयर के चक्कर में भाभी ने ही उतारा था मौत के घाट

जिसके बाद पुलिस लगातार जांच कर रही थी. इस मामले में नोएडा के सेक्टर 39 में एक चचेरे भाई ने अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी

बागपत- यूपी के बागपत जिले से कुछ दिनों पहले एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई थी. आपको याद होगा एक सूटकेस में लड़की की अधमरी जली हुई लाश मिली थी.जिसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी जाती है और फौरन पुलिस मौकाए वारदात पर पहुंचती है और शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.

शिकायत के आधार पर पुलिस मामले की तफ्तीश शुरु करती है. लड़की की लाश बागपत जिले के जंगल में मिलती है. शुरुआत में तो पुलिस ने इस केस को ब्लाइंड मर्डर केस में दर्ज किया था.जिसके बाद पुलिस लगातार जांच कर रही थी. इस मामले में नोएडा के सेक्टर 39 में एक चचेरे भाई ने अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें उन्होंने कहा था कि उनकी बहन मनीषा पिछले कुछ दिनों से घर पर नहीं है. लगातार वह घर भी जा रहा है, लेकिन मनीषा का कोई भी अता पता नहीं है.इसके बाद उसने मनीषा के भाई यानी मनीष और उसके उसकी वाइफ शिखा जो होती हैं, उनसे भी पूछताछ की. जिस पर उन्होंने कोई सही से जवाब नहीं दिया.

लेकिन पुलिस की जांच में एक-एक करके कई कड़ियां निकलती गई.जंगल में शव मिला,तो जांच में सीसीटीवी में एक कार वहां पर दिखाई देती है. पुलिस उस कार का नंबर नोट करती है और जांच में जुट जाती है. इसके बाद पुलिस पता लगाती है तो सामने आता है कि उस कार में उस लड़की के ही भाई थे. इसके साथ ही उनकी भाभी शिखा थी और इसके साथ एक और पवन नाम का लड़का उस कार में मौजूद था.ये तीनों उस कार में मौजूद थे जिसके बाद ये कार से सूटकेस निकालते हैं, सूटकेस को डंप करते हैं। जंगल में और डंप करने के बाद उसमें आग लगा देते हैं.अब जब पुलिस सख्ती से पूछताछ करती है तो मामले का जो खुलासा होता है उसे सुनकर आपके पैरों तले से जमीन ही खिसक जाएगी.

दरअसल हुआ कुछ ऐसा कि शिखा अपने पति मनीष के साथ अपनी ननद को लेकर घर में रहती थी इसी दरम्यान शिखा का अफेयर पवन नाम के लड़के से इसकी जानकारी ननद को हो जाती,मनीषा इस बारे में अपने भाई को बताती है, जिसपर उसका भाई कुछ रिएक्ट नहीं करता है. शिखा मनीष को प्रॉपर्टी का लालच देकर बहन के खिलाफ भड़काने लगती है. इसके बाद तीनों ने मिलकर युवती को मौत के घाट उतार दिया. खैर पुलिस ने 72 घंटे के अंदर कार्रवाई करते हुए आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए मामले में खुलासा किया.

Related Articles

Back to top button