The Kashmir Files ने डुबा दी अक्षय कुमार की लुटियां, चौथे दिन भी बच्चन पांडे की कमाई में भारी गिरावट…

‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म इन दिनों सिनेमाघरों में छाई हुई है। यह फिल्म दर्शको द्वारा बेहद पसंद की जा रही है। इसका दूसरी बड़ी फिल्मों पर असर पड़ता दिख रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के राज में सिनेमाघरों में अक्षय कुमार की फिल्म बच्चन पांडे रिलीज हुई। मूवी ने शानदार ओपनिंग की, लेकिन पहले सोमवार तक पहुंचते हुए बच्चन पांडे (Bachchhan Paandey) की कमाई में गिरावट आ गई है।

बता दें, विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फाइल्स इन दिनों सबसे चर्चित फिल्म बनकर उभरी है और रोजाना बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ रही है. फिल्म के समर्थन में अब अजय देवगन भी आए है. अजय देवगन की प्रतिक्रिया उस समय आई है जब फिल्म के बारे में साकारात्मक और नाकारात्मक दोनो प्रकार के विचार लोग प्रकट कर रहें है, अजय देवगन ने 1990 के दशक में घाटी से कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित फिल्म पर कहा है कि सिर्फ भारत ही नहीं ये पूरी दुनिया में है कि जो सच्चा होता है, वो इतनी अद्भुत होती है ही आप उसे फिक्शन जैसे नहीं बना सकते।

मैने भी फिल्म लेजेंड ऑफ़ भगत सिंह की है, कुछ कहानियां बहुत प्रेरणादायक होती हैं. सिंघम स्टार ने आगे कहा कि आइडिया ये नहीं होता की कोई सच्ची घटना ढूंढो, जब आप कुछ सुन लेते हैं तो आपको लगता है कि ये बहुत ही असाधारण चीज हुई यह दुनिया के सामने आने चाहिए. इसलिए हम इसे उठाते हैं. , वर्ना हम कहां खुद भी लिखते हैं और बनाते हैं नहीं तो हम अपनी फिल्में खुद लिखते हैं और बनाते हैं।

Related Articles

Back to top button