मानव तस्करी के शक में फ्रांस में रोका गया विमान अब मुंबई पहुंचा, इतने भारतीय यात्री थे सवार

पर अब चार्टर प्लेन आखिरकार मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है. इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन 276 यात्रियों को लेकर भारत पहुंचा. इस विमान में ज्यादातर भारतीय हैं.

डिजिटल डेस्क- एक देश में मानव तस्करी के मामले में एक प्लेन को रोक लिया गया. मानव तस्करी के शक में चार दिन पहले फ्रांस में एक प्लेन को रोका गया था. पर अब चार्टर प्लेन आखिरकार मुंबई एयरपोर्ट पर लैंड हो गया है. इस मामले को लेकर एक अधिकारी ने बताया कि प्लेन 276 यात्रियों को लेकर भारत पहुंचा. इस विमान में ज्यादातर भारतीय हैं.

उन्होंने आगे बताया कि विमान एयरबस ए-340 सुबह चार बजे के आसपास मुंबई पहुंचा. इस विमान ने वहां के टाइम के हिसाब से 2:30 बजे पेरिस के पास वैट्री हवाई अड्डे से उड़ान भरी थी.

वहीं एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस मामले में फ्रांस के अधिकारी की ओर से जानकारी दी गई कि जब विमान ने उड़ान भरी तो उसमें 276 यात्री सवार थे. दो नाबालिग सहित 25 लोगों ने शरण के लिए इच्छा व्यक्त की थी. उस समय वो फ्रांस की धरती पर मौजूद थे.बाद में दोनों नाबालिगों को जज के सामने पेश किया गया.

Related Articles

Back to top button