राजा भैया और रानी भानवी के तलाक वाली कहानी, क्या लेगी अब नया मोड़ ?

राजा भैया की पारिवारिक लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई है. राजनीति में अच्छा खास रसूख और ओहदा रखने वाले के परिवार में भी ऐसा हो सकता है.

डिजिटल डेस्क- रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया, यूपी की राजनीतिक का बड़ा चेहरा माने जाते हैं. पर कुंडा के बाहुबली विधायक का जितना ज्यादा भौकाल है. उतना ही वो इस वक्त विवादों से घिर गए है. उनकी जिंदगी इस समय काफी ज्यादा चर्चा में आ गई है.राज भैया और रानी भानवी सिंहा का नाम काफी ज्यादा हाईलाइट हो रहा है.

और दोनों के चर्चा में आने की वजह क्या है वो है, उनके तलाक का केस…राजा भैया की पारिवारिक लड़ाई कोर्ट तक पहुंच गई है. राजनीति में अच्छा खास रसूख और ओहदा रखने वाले के परिवार में भी ऐसा हो सकता है. ये कोई बड़ी बात नहीं है. इस तरीके का मामला अक्सर हाईप्रोफाइल माना जाता है.

खैर भानवी सिंह की ओर से तलाक के केस में एक जवाब दाखिल किया गया है. इसी के साथ भानवी सिंह ने अवैध संबंधों के साथ कई मामलों को लेकर उनपर गंभीर आरोप लगाया है. कहा जा रहा है कि आरोप लगाने के बाद भानवी सिंह ने तलाक लेने से भी इनकार कर दिया है.

बता दें कि दिल्ली के साकेत कोर्ट में दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपने पति पर मानसिक शोषण करने के साथ ही एक महिला के साथ अफेयर होने की जानकारी दी.

भानवी ने राजा भैया पर लगाए गंभीर आरोपों में कहा कि वो मेरे साथ मारपीट करता हैं. एक घटना का जिक्र करते हुए रानी ने कहा कि राजा भैया ने मेरे साथ इतनी मारपीट की,मुझे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था.

एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक उनके अस्पताल में भर्ती होने और इलाज कराने का सबूत भी पेश करती हैं. राजा भैया के अवैध संबंधों के कच्चे चिट्ठे के बारे में बताते हुए उन्होंने संबंधित चैट को भी शो किया.इतना ही नहीं बच्चों का खर्च तक न उठाए जाने की बात रानी ने कही थीं. वहीं दूसरी तरफ राजा भैया ने भानवी के सभी आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया है. उन्होंने कहा कि रानी के सारे आरोप झूठे हैं. उल्टा रघुराज ने भानवी पर मेहमानों के सामने अपमानित करने का आरोप लगा डाला हैं. इसी के साथ रानी पर बच्चों को भी भड़काने का आरोप लगाया है.

अब आपको जानकारी के लिए ये भी बता दें कि बस्ती के राजघराने से नाता रखने वाली भानवी सिंह की शादी 1995 में हुई थी. रघुराज सिंह जनसत्ता दल के सुप्रीमो और प्रतापगढ़ के कुंडा से विधायक रहे हैं. वो कुंडा सीट से 7 बार से चुनाव जीत रहे हैं. राजा और रानी के दो बेटे और दो बेटियां हैं. काफी समय से चल रहे पारिवारिक जंग के बाद राजा भैया ने साल 2022 में नवंबर में तलाक को लेकर अर्जी डाली थी. अभी इस मामले में कोर्ट में सुनवाई चल रही है. अगली सुनवाई 17 अक्टूबर को होनी है. लेकिन अब भानवी ने अपने बयान में कह दिया है कि वो तलाक नहीं देगी.

अब देखने वाली बात ये हैं कि राजा भैया और उनकी पत्नी की तलाक वाली लड़ाई क्या नया मोड़ लेती है.

Related Articles

Back to top button