फरवरी में बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाने आ रही है ये फिल्में , देखिए पूरी लिस्ट

साल 2024 की शुरूआत हो चुकी है । ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों के चहेते फरवरी में रिलीज होने वाली फिल्मों का बेसबरी से इंतजार कर रहे है । बता दें बीता साल 2023 बॉलीवुड के बॉक्स आफिस के लिए काफी अच्छा रहा क्योकि पठान, जवान और एनिमल जैसी फिल्मों ने ब़ॉलीवुड मे चार चाँद लगाए थे ।

साल 2024 की शुरूआत हो चुकी है । ऐसे में बॉलीवुड फिल्मों के चहेते फरवरी में रिलीज होने वाली फिल्मों का बेसबरी से इंतजार कर रहे है । बता दें बीता साल 2023 बॉलीवुड के बॉक्स आफिस के लिए काफी अच्छा रहा क्योकि पठान, जवान और एनिमल जैसी फिल्मों ने ब़ॉलीवुड मे चार चाँद लगाए थे । वहीं इस साल फरवरी के महीने में रिलीज होने वाली फिल्मों के बारे मे आपको हम बताते है ।

  1. सेक्शन 108 (Section 108)
    साल 2024 की नवाजुद्दीन सिद्दीकी स्टारर फिल्म सेक्शन 108 जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह फिल्म 2 फरवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी . वहीं इस फिल्म के निर्देशक रसिख खान होंगे । इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ,रेजिना कैसेंड्रा, आसिफ खान और सानंद वर्मा मुख्य किरदार में है। इसके अलावा फिल्म में सहर्ष कुमार शुक्ला, रूमी खान और अलीशा ओहरी जैसे एक्टर्स भी शामिल हैं। वहीं फिल्म की कहानी की बात करें तो शिखा सक्सेना सनराइज इंश्योरेंस का प्रतिनिधित्व करने के लिए वकील ताहूर खान से मदद मांगती हैं। वह उसके सामने एक मिशनरी अरबपति का मामला पेश करती है जिसे मृत घोषित कर दिया जाएगा ।
  1. इंपॉसिबल लव स्टोरी (Impossible Love Story)
    इंपॉसिबल लव स्टोरी 9 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में शाहिद कपूर और कृति सेनन मुख्य किरदार में नजर आएंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन अमित जोशी और आराधना साह ने किया है। यह पहली बार होगा जब कृति और शाहिद एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे ।
  1. एल.एस.डी 2 (LSD 2)
    एल.एस.डी 2 16 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसमें निमरत कौर अहलूवालिया मुख्य किरदार में नजर आएंगी। फिल्म की कहानी व्यक्तियों के जीवन का अनुसरण करती है क्योंकि वे आधुनिक प्रेम, दोस्ती और आत्म-खोज की जटिलताओं से निपटते हैं ।
  1. क्रैक (Crack)
    विद्युत जामवाल और नोरा फतेही स्टारर फिल्म क्रैक 23 फरवरी को रिलीज होगी। इसके अलावा फिल्म में एमी जैक्सन और अर्जुन रामपाल हैं। इसे भारत की पहली एक्सट्रीम स्पोर्ट्स एक्शन फिल्म बताया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार क्रैक मुंबई की मलिन बस्तियों से खेलों की दुनिया तक” एक व्यक्ति की कहानी हैं। क्रैक कमांडो 3 के बाद विद्युत और निर्देशक आदित्य दत्त एक साथ काम कर रहे हैं।

ये फिल्में जनवरी के महीने में रिलीज होंगी

Related Articles

Back to top button