UP: परिवहन विभाग का फैसला, रात में नहीं चलेंगी बसें, जानें क्या है बसों के संचालन का नया नियम ?

परिवहन विभाग का कहना है रात में 8 से सुबह 8 बजे तक कैंप लगाया जाए. वही यदि रात में जा रही बसों को कोहरे के कारण परिचालन में दिक्कत हो रही है तो वो नजदीकी बस स्टैंड या होटल पर स्टे करेंगे जिससे कि कोहरे कारण होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सके.

डिजिटल डेस्क: लखनऊ: यूपी परिवहन विभाग नें बसों के संचालन को लेकर बड़ा फैसला लिया है. अधिकारियों की बैठक में निर्णय लिया गया कि यूपी में परिवहन विभागों की बसों का संचालन रात मे नही किया जाएगा. जारी आदेश के अनुसार रात 12 बजे के बाद किसी भी बस का संचालन परिवाह विभाग नही करेगा. इसी के साथ अगले 1 महीने तक बसों की टिकटों के ऑनलाईन बुकिंग पर भी रोक लगा दी गई है. अब 15 जनवरी तक कोई भी यात्री ऑनलाईन माध्यम से टिकट नही बुक कर पाएगा.

परिवहन विभाग का कहना है रात में 8 से सुबह 8 बजे तक कैंप लगाया जाए. वही यदि रात में जा रही बसों को कोहरे के कारण परिचालन में दिक्कत हो रही है तो वो नजदीकी बस स्टैंड या होटल पर स्टे करेंगे जिससे कि कोहरे कारण होने वाले हादसों पर लगाम लगाई जा सके. परिवहन विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार लगभग सभी बस स्टैंड्स पर होटल और रेस्टोरेंट्स रात भर खुले रहेंगे.

परिवाहन विभाग ने ये फैसला कोहरे के कारण होने वाले हादसों पर लगाम लगाने के लिए लिया है. आज दिन में परिवहन विभाग के संजय कुमार ने कहा कि किसी भी स्थिति में बसों का संचालन रात में न हो साथ ही किसी भी इसी यात्री को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो. उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष कोहरे के कारण बसें हादसें का शिकार हो जाती है जिस कारण ये फैसला परिवहन विभाग ने लिया है.

Related Articles

Back to top button