UP पुलिस भर्ती परीक्षा में STF का जबरदस्त एक्शन, प्रदेश भर से अब तक 58 गिरफ्तार

UP पुलिस और नए-नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बने अमिताभ यश के सामने इस परीक्षा को सफलता के साथ और स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने की बड़ी चुनौती है।

डिजिटल डेस्क: UP पुलिस भर्ती परीक्षा के पेपर लीक सरगना पर एसटीएफ की पैनी नजर है। इस बीच उत्तर प्रदेश में पेपर लीक गैंग पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। हाल ही के दिनों में जिस तरह से प्रतिभागी परीक्षाओं में जिस तरह से धांधली हुआ था उसने न सिर्फ सरकार बल्कि पुलिस प्रसाशन पर भी बड़ा सवालिया निशान खड़ा किया था। ऐसे में UP पुलिस और नए-नए एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बने अमिताभ यश के सामने इस परीक्षा को सफलता के साथ और स्वच्छ माहौल में संपन्न कराने की बड़ी चुनौती है। इस बीच खबर है कि शनिवार यानी 17 फरवरी को शुरू हुए पुलिस भर्ती परीक्षा में सॉल्वर गैंग पर एक्शन लेते हुए अब तक UP STF की टीम ने दर्जन भर से अधिक इलाकों में छापे मारी कर करीब 58 लोगों को हिरासत में लिया है।

अब तक 58 लोग को किया गिरफ्तार

दरअसल, आज से शुरू हुए पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर पुलिस के साथ STF की सभी यूनिटों को पहले से ही एक्टिवेट कर दिया गया था। इस दौरान होने वाले हर संदिग्ध गतिविधि की जांच भी हो रही है। परीक्षा के पेपर को लीक किए जाने से संबंधित सभी मामलों की सक्रियता से जांच हो रही है। टेक्निकल सर्विलांस से लेकर सोशल मीडिया मॉनिटरिंग तक सभी जरियों को प्रभावी करते हुए UP पुलिस इस प्रतियोगी परीक्षा को हर हाल में शांति और सफलतापूर्वक सपन्न कराने की तैयारी में है। इसी क्रम में आगे बढ़ते हुए 15,16 और 17 फ़रवरी के अंतराल में STF और स्थानीय पुलिस के संयुक्त ऑपरेशन मे 58 लोगों को गिरफ्तार किया जा चूका है। इन सभी को सिपाही भर्ती परीक्षा मे सेंधमारी के चलते हिरासत में लिया गया है।

UP के दर्जनभर से ज्यादा इलाकों में हुई छापेमारी

STF और पुलिस के तरफ से चलाये गए संयुक्त ऑपरेशन में दर्जन भर से ज्यादा जगहों पर छापे मारी की गई है। जिसमें मऊ, कौशाम्बी, झांसी, गाज़ीपुर, बलिया, वाराणसी, आगरा, हाथरस, फ़िरोज़ाबाद, कानपुर, देवरिया, जौनपुर और बिजनौर जैसे जगह शामिल हैं। इन सभी जगहों से पुलिस ने पेपर लीक के मामले में कई लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है। यह लोग या तो सॉल्वर गिरोह या फिर उनसे जुड़े मामलों में सम्मिलित थें।

परीक्षा में कुल 48 लाख परीक्षार्थी लेंगे भाग

गौरतलब है कि, प्रदेश के सभी 75 जिलों में शनिवार और रविवार को UP पुलिस भर्ती परीक्षा होनी है। इस दौरान दोनों दिन दो- दो पालियों में इस परीक्षा को संपन्न कराया जाएगा। इसके लिए प्रदेश में कुल 2377 एग्जाम सेंटर बनाए गए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इन सेंटर्स पर करीब 48 लाख 17 हजार 441 परीक्षार्थी परीक्षा में भाग लेंगे। ऐसे में सभी जिलों के डीएम और एसपी को परीक्षा के सफल संचालन के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किया गया है। हर जिले में परीक्षा के सफल संचालन के मद्देनजर एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। वहीँ, भर्ती बोर्ड के अधिकारी मुख्यालय के अंदर बनाए गए 2 कंट्रोल रूम से परीक्षा केंद्रों पर नजर रखेंगे। इस बीच इस पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए STF भी पूरी तरह सक्रिय नजर आ रही है। परीक्षा केंद्रों पर किसी तरह धांधली या नक़ल न हो इसके लिए सीसीटीवी लगवाए गए हैं। इनसे अधिकारी वहां के पूरी व्यवस्था पर नजर बनाए रखेंगे।

Related Articles

Back to top button