UP Election 2022: चौथे चरण में 9 जिलों की 59 सीटों पर महासंग्राम, अवध में किसका होगा बेड़ा पार…

उत्तर प्रदेश में सियासत का रण दिन ब दिन दिलचस्प होता जा रहा है। यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के चौथे चरण का रण छिड़ हुआ है। तीन चरणों के बाद अब चौथे चरण के रण की ओर रुख हो चुका है। चौथे चरण में अवध के 9 जिलों की 59 सीटों पर मतदान होना है। इसी कड़ी में अखिलेश यादव ने सुभासपा के साथ हरदोई में साझा जनसभा की।

राजनीति में पुरानी कहावत है कि दिल्ली का रास्ता यूपी होते हुए जाता है, इसलिए उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों पर पूरे देश की नजर है। इस चुनाव परिणाम का असर अगले लोकसभा चुनाव पर भी पड़ेगा। राज्य में बीजेपी जहां अपनी सत्ता बरकरार रखना चाहती है, वहीं अखिलेश यादव भाजपा को टक्कर दे रहे हैं। इसी कड़ी में अखिलेश ने ओपी राजभर के साथ साझा रैली की जहां ओपी राजभर ने सरकार पर निशाना साधते हुए 22 में जीत का वादा किया।

सपा अध्यक्ष लगातार 22 में अपनी जीत सुनश्चित करने के लिए जी-तोड़ मेहनत कर रहे है। चौथे चरण में 9 जिलों में चुनाव होना है जिनमे हरदोई भी शामिल है। हरदोई में अखिलेश ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी घटिया बयान दे रही है क्योकि उनकी खटिया खड़ी हो चुकी है।

चौथे चरण के रण में लगातार राजनीतिक पार्टियां डटी हुई है। हर कोई 2022 का रण फतह करना चाहता है। चौथे चरण का मतदान अवध के रण में होने वाला है। अवध की जनता किसका साथ देती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।

Related Articles

Back to top button