UP Election: BSP ने छठे चरण के 54 प्रत्याशियों की लिस्ट की जारी, मायावती ने CM योगी के खिलाफ इन्हें बनाया उम्मीदवार

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियों में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती ने 54 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। बसपा ने अंबेडकरनगर,सिद्धार्थनगर,बलरामपुर की नई सूची जारी की है। बसपा की जारी लिस्ट में बस्ती,संतकबीरगर और महाराजगंज के प्रत्याशी घोषित किए हैं। गोरखपुर शहर से योगी आदित्यनाथ के सामने बसपा ने मुस्लिम चेहरा उतारा है, ख्वाजा शमशुद्दीन को टिकट दिया है, वहीं फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने संतोष तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।

लखनऊ. उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए ताबड़तोड़ रैलियों में जुटी बसपा सुप्रीमो मायावती ने 54 प्रत्याशियों की एक और लिस्ट जारी की है। बसपा ने अंबेडकरनगर,सिद्धार्थनगर,बलरामपुर की नई सूची जारी की है। बसपा की जारी लिस्ट में बस्ती,संतकबीरगर और महाराजगंज के प्रत्याशी घोषित किए हैं। गोरखपुर शहर से योगी आदित्यनाथ के सामने बसपा ने मुस्लिम चेहरा उतारा है, ख्वाजा शमशुद्दीन को टिकट दिया है, वहीं फाजिलनगर से स्वामी प्रसाद मौर्य के सामने संतोष तिवारी को प्रत्याशी बनाया है।

बीएसपी ने 54 प्रत्याशियों की सूची जारी की जिनमें से गोरखपुर,कुशीनगर,देवरिया बलिया के प्रत्याशियों में मेंहदावल से मो ताबिश खां, खलीलाबाद से आफताब आलम, कटेहरी से प्रतीक पांडेय,टांडा से शबाना खातून प्रत्याशी हैं। आलापुर से केशरा देवी, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह।अकबरपुर से चंद्रप्रकाश वर्मा, तुलसीपुर से राजेंद्र वर्मा को अपना उम्मीदवार बनाया है। बीएसपी के 54 प्रत्याशियों में से गैंसड़ी से अलाउद्दीन खां, उतरौला से राम प्रताप वर्मा, बलरामपुर से हरिराम बौद्ध, शोहरतगढ़ से राधा रमण त्रिपाठी और कपिलवस्तु से कन्हैया प्रसाद कनौजिया, बांसी राधेश्याम पांडे प्रत्याशी हैं।

बीएसपी ने 54 प्रत्याशियों की सूची जारी की

  • मेंहदावल से मो ताबिश खां,खलीलाबाद से आफताब आलम
  • कटेहरी से प्रतीक पांडेय,टांडा से शबाना खातून प्रत्याशी
  • आलापुर से केशरा देवी, जलालपुर से राजेश कुमार सिंह
  • अकबरपुर से चंद्रप्रकाश वर्मा, तुलसीपुर से राजेंद्र वर्मा
  • गैंसड़ी से अलाउद्दीन खां, उतरौला से राम प्रताप वर्मा
  • बलरामपुर से हरिराम बौद्ध,शोहरतगढ़ से राधा रमण त्रिपाठी
  • कपिलवस्तु से कन्हैया प्रसाद कनौजिया,बांसी राधेश्याम पांडे
  • इटवा से हरिशंकर सिंह,डुमरियागंज से अशोक कुमार तिवारी
  • हर्रैया से राजकिशोर सिंह, कप्तानगंज से जहीर अहमद
  • रुदौली से अशोक मिश्रा,बस्ती से आलोक रंजन वर्मा
  • महादेवा से लक्ष्मी चंद्र खरवार,धनघटा से संतोष बेलदार
  • फरेंदा यीशू चौरसिया, सिसवां से श्रवण पटेल प्रत्याशी
  • महराजगंज ओम प्रकाश पासवान,पनियरा ओम प्रकाश चौरसिया
  • कैम्पियरगंज से चंद्र प्रकाश निषाद,पिपराईच से दीपक अग्रवाल
  • गोरखपुर से ख्वाजा शमुद्दीन,गोरखपुर ग्रामीण दारा सिंह निषाद
  • सहजनवा से अंजू सिंह,खजनी से विद्या सागर प्रत्याशी
  • चौरी-चौरा वीरेंद्र पांडेय, बासगांव राम नयन आजाद प्रत्याशी
  • चिल्लूपार राजेंद्र सिंह,पडरौना से पवन कुमार उपाध्याय
  • फाजिलनगर से संतोष तिवारी, कुशीनगर से मुकेश्वर प्रत्याशी
  • हाटा से शिवांग सिंह सैंथवार,रामकोला से विजय कुमार
  • रुद्रपुर मनीष पांडेय, देवरिया से राम शरण सिंह सैंथवार
  • पथरदेवा से परवेज आलम, रामपुर कारखाना पुष्पा शाही
  • भाटपार रानी से अजय कुशवाहा, सलेमपुर से राजेश भारती
  • बरहज से विनय लाल, बेल्थरा से प्रवीण प्रकाश प्रत्याशी
  • रसड़ा से उमाशंकर सिंह, सिकंदरपुर से संजीव कुमार वर्मा
  • फेफना से कमलेश कमल देव सिंह यादव,बलिया से शिवदास
  • बांसडीह से मालती राजभर, बैरिया से अंगद मिश्रा प्रत्याशी

Related Articles

Back to top button