उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित फ्री एम्बुलेंस सेवा में महिला ने नवजात बच्चे को जन्म दिया। तबियत बिगड़ने पर जच्चा और बच्चा दोनों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज बरेली मे भर्ती करवाया गया। नवाबगंज क्षेत्र के निवासी मुकेश की पत्नी रीना देवी को सुबह 3:00 बजे प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। जिसे समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाने के लिए मुकेश जी ने 108 नंबर डायल किया। स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज पर तैनात ई एम टी यस पाल और पायलट कन्हैया बिना समय गवाएं मुकेश के घर पहुंच गए।
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने से पहले रास्ते में ही महिला की तबियत ख़राब होने लगी जिसको देखते हुए एंबुलेंस को सड़क के किनारे रोक कर। ई. एम. टी. यस पाल सिंह ने सूझबूझ दिखाते एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराया। उसके बाद जच्चा और बच्चा दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवाबगंज बरेली में भर्ती करवाया जहां पर दोनों जच्चा बच्चा स्वस्थ हैं।
बता दें कि 102 और 108 के ऑपरेशन हेड नरेश सरोज, रीजनल मैनेजर संदीप कुमार, प्रोग्राम मैनेजर सुमित कुमार, जिला प्रभारी महादेव सोनकर ने ई एम टी यस पाल और पायलट कन्हैया की बहुत प्रशंसा की। वहीं उन्होंने बताया कि नवाबगंज क्षेत्र में बीते डेढ़ माह मे करीब 20 महिलाये एंबुलेंस मे बच्चे को जन्म दे चुकी हैं।