
Desk : उत्तर प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट ले सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. मौसम विज्ञान विभाग ने प्रदेश के 64 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम वैज्ञानिक डॉ जेपी गुप्ता ने बताया कि प्रदेश में 5 अगस्त तक बरसात जारी रहेगी. अनुमान के मुताबिक प्रदेश के रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अंबेडकरनगर, अयोध्या व इसके आसपास के जिले में भारी बारिश की संभावना है.
मौसम विभाग नें इन जिलों में गरज चमक के साथ बारिश व बिजली गिरने की भी चेतावनी जारी की है. मौसम विभाग ने कहा है कि गत 2 वर्षों की तुलना में इस बार कम बारिश हुई है. इस वर्ष प्रदेश में 11 जिलों में सामान्य बारिश हुई है. वहीं प्रदेश के 45 जिलों में सामान्य से कम बारिश हुई है. 19 जिलों में बहुत कम बारिश हुई है.
गौरलतब है कि प्रदेश में सूखे की स्थिति को देखते हुए सीएम योगी नें गत सोमवार को बैठक की थी जिसमें उन्होंने किसानों को हर संभव सहायता प्रदान करने का आश्वाशन दिया है. वही मौसम वैज्ञानिकों का दावा है कि मानसून की समाप्ति तक उत्तर प्रदेश में सामान्य बारिश बरकरार रहेगी.