UPTET Exam 2021: इस दिन हो सकती है यूपीटीईटी की परीक्षा, यूपी सरकार ने शुरू की तैयारी…

प्रयागराज। (UPTET 2021) यूपीटीईटी का पेपर लीक होने के बाद एग्जाम को रद्द कर दिया गया था। परीक्षा को दोबारा कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। यूपीटीईटी की दोबारा 23 जनवरी को परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। बता दें, UP TET की परीक्षा लीक होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया था और एग्जाम को पोस्टपोंड किया गया है।

प्रयागराज। (UPTET 2021) यूपीटीईटी का पेपर लीक होने के बाद एग्जाम को रद्द कर दिया गया था। परीक्षा को दोबारा कराने के लिए प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी है। यूपीटीईटी की दोबारा 23 जनवरी को परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। बता दें, UP TET की परीक्षा लीक होने के बाद एग्जाम रद्द कर दिया गया था और एग्जाम को पोस्टपोंड किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, यूपीटीईटी (UPTET 2021) का पेपर लीक होने के बाद 23 जनवरी को परीक्षा कराने की तैयारी चल रही है। इसके लिए परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने प्रस्ताव भेजा। ये प्रस्ताव परीक्षा तिथि को लेकर शासन को भेजा गया है। बता दें, यूपीटीईटी का पेपर लीक होने के बाद दोबारा परीक्षा कराने के लिए नए सिरे से अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र जारी किया जाएगा, और साथ ही परीक्षा केंद्र भी 15 प्रतिशत तक कम हो सकते हैं। हालांकि एप्लीकेंट्स को इसके लिए फीस दोबारा नहीं देनी पड़ेगी।

बता दें, यूपीटीईटी परीक्षा (UPTET Exam 2021) का आयोजन 28 नवंबर को किया गया था। पहली पाली की परीक्षा का पेपर आउट हो जाने के कारण पूरी परीक्षा निरस्त कर दी गई थी और सरकार की ओर से बयान जारी किया गया था कि एक माह में पुनर्परीक्षा कराई जाएगी। पुन: परीक्षा जल्द कराई जा सके, इसके लिए अनुभवी अनिल भूषण चतुर्वेदी को सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी पद की जिम्मेदारी दोबारा सौंप दी गई।

Related Articles

Back to top button