अपनी अदाओं को लेकर चर्चा में रहनी वाली उर्फी जावेद ने हाल ही में मुंबई में अपने शुरुआती दिनों के बारे में विस्तार से बात की और उस समय को याद किया जब वह ‘पार्कों में सोती थी’ और ‘खुद को मारना चाहती थी’.
हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान, उर्फी ने अपने संघर्ष के दिनों के बारे में बात की और खुलासा किया, ‘एक समय था जब मेरे पास घर नहीं था, मैं पार्कों में रहती थी। मैं बेघर थी.’ आगे उन्होंने कहा, ‘मुझे याद है कि कई बार मैं हार मान लेना चाहती थी, मैं छोड़ना चाहती हूं. मैं खुद को मारना चाहता था, लेकिन अब मुझे खुशी है कि मैंने उस परीक्षा के समय में हार नहीं मानी.’
डिप्रेशन और खुदकुशी के ख्यालों के बारे में बात करते हुए उर्फी ने कहा, ‘मैं जीने की इच्छा की वजह से यह सब झेलने में कामयाब रही हूं। मैं आत्महत्या करने के लिए बहुत कमजोर हूँ.
‘ सर्दियों में बिना रजाई व बिस्तर के सोती थी. लेकिन अब, जब मेरे पास सब कुछ है तब पीछे मुड़कर देखती हूं तो खुद को ब्लेस्ड और लकी महसूस करती हूं.
उर्फी ने बताया की एक बार वह एक बड़े रेस्ट्रोरेंट में चली गईं थी जहां बड़े सेलेब्रिटीज़ आते थे, वहीं एक वेटर ने मुझे यह कह कर जाने को कहा कि आप यहां की मेंबर नहीं हैं. वो पल मेरे लिए काफी शर्मनाक था.
आपको बता दें कि उर्फी जावेद अक्सर अपने बोल्ड और अतरंगी अंदाज को लेकर सुर्ख़ियों में रहती हैं. कई बार अपने कपड़ों की वजह से सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल भी किया जाता है. इस दिनों वे अपने एक बोल्ड लुक वीडियो के चलते चर्चा का विषय बनी हुई है.