उत्तराखंड पुलिस कांस्टेबलों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1611 कांस्टेबल, हेड कांस्टेबल के पद पर हुए प्रोमोट…

जानकारी के मुताबिक, इस तरह की खुशखबरी जल्द ही सशस्त्र पुलिस पीएसी में तैनात जवानों के लिए भी सामने आ सकती है. इसके अलावा प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागरिक पुलिस के शेष 380 पदों को शिथिलीकरण लेकर भरने का प्रयास किया जाएगा.

रविवार को उत्तराखंड पुलिस के कांस्टेबलों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई. उत्तराखंड पुलिस विभाग में कार्यरत कुल 1611 पुलिस कांस्टेबलों को पदोन्नति देकर उन्होंने हेड कांस्टेबल बना दिया गया. रविवार देर शाम अपने पद से प्रमोट हुए कुल 1611 पुलिस कांस्टेबलों की सूची जारी की गई. जिसमें लंबे समय से बतौर कांस्टेबल अपनी उत्तराखंड पुलिस में अपनी सेवाएं दे रहे पुलिसकर्मियों को प्रमोट किया गया.

उत्तराखंड पुलिस में बड़े पैमाने पर हुए इस प्रमोशन ने पुलिसकर्मियों का मनोबल बढ़ाया है. पदोन्नति के पहले चरण में नागरिक पुलिस के 1611 कांस्टेबल प्रमोशन पाकर हेड कांस्टेबल बन गए हैं. जानकारी के मुताबिक, इस तरह की खुशखबरी जल्द ही सशस्त्र पुलिस पीएसी में तैनात जवानों के लिए भी सामने आ सकती है.

इसके अलावा प्राप्त जानकारी के अनुसार, नागरिक पुलिस के शेष 380 पदों को शिथिलीकरण लेकर भरने का प्रयास किया जाएगा। इस अवसर पर अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड ने पदोन्नति प्राप्त सभी जवानों को बधाई दी है. हेड कांस्टेबल पद पर पदोन्नति मिलने से पुलिस जवानों का मनोबल बढ़ा है. ऐसे में उत्तराखंड पुलिस विभाग में पुलिसकर्मियों की कार्यक्षमता और भी बढ़ेगी.

Related Articles

Back to top button