
लोक सभा चुनाव जैसे जैसे नजदीक आ रहा है तो वही कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का हरिद्वार दौरा भी शुरु होने लगा है. पहले हरीश रावत और अब हरक सिंह रावत ने भी हरिद्वार से लोक सभा चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है. हरक सिंह रावत ने कहा कि अगर पार्टी हाई कमान ने कहा तो मैं लोक सभा चुनाव लड़ने के लिए तैयार हूं. साथ ही हरक सिंह रावत ने भी कहा कि हरिद्वार के अलावा कही और से चुनाव नहीं लड़ूंगा.
वहीं हरीश रावत का कहना है कि पार्टी हाई कमान जो कहेगा वही किया जाएगा. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने की इच्छा सबकी होती है, और कौन कहां से चुनाव लड़ेगा ये हाई कमान का निर्णय होगा. दरअसल, रविवार को हरिद्वार के मातृ सदन में चल रहे कार्यक्रम में कांग्रेस के दोनों वरिष्ठ नेता पहुंचे थे. लेकिन दोनों नेता एक दूसरे से दूरी बनाते हुए नजर आए.
हरक सिंह रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्होंने विधानसभा चुनाव के समय ना लड़ने की घोषणा की थी और अब 2024 में लोकसभा चुनाव होने हैं तो उन्होंने पार्टी को हरिद्वार से चुनाव लड़ने की इच्छा जाहिर की है.
हरिद्वार के अलावा उत्तराखंड की दूसरी किसी सीट से चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि पार्टी हाईकमान को केवल हरिद्वार से चुनाव लड़ने की बात उनके द्वारा कही गई है. दूसरे किसी सीट से अगर पार्टी उन्हें दावेदारी देती है तो वह पार्टी से हाथ जोड़ लेंगे.
वहीं हरीश रावत ने हरक के हरिद्वार से चुनाव लड़ने के मन पर कहा कि बहुत से मन बनते है. किसी के मन पर कोई टिप्पणी नही की जाती. उन्होंने कहा कि हरिद्वार की सीट उनकी कोई जागीर नहीं है. उन्होंने कहा कि चुनाव लड़ने का फैसला या टिकट देने का फैसला पार्टी स्तर पर किया जाता है, और पार्टी से अलग सोचना संभव नहीं है.