बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान के जो दिल में है वही जुबान पर आता है. मंगलवार को करण जौहर ने कॉफी विथ करण के सीजन 7 का एक प्रोमो वीडियो साझा किया, जिसमें सारा अली खान ने करण जौहर के एक प्रश्न का जबाव देते हुए कहा कि वे विजय देवरकोंडा को डेट करना चाहेंगी. लेकिन ये सिर्फ यहीं सीमित नहीं रही इस पर विजय ने भी अपनी प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर साझा की.
विजय देवराकोंडा ने एक इंस्टा स्टोरी साझा की जिसमें उन्होंने कॉफी विद करण के प्रोमो का स्क्रीनशॉट लगाया और लिखा कि, जिस तरह तुमने देवराकोंडा कहा मुझे उस अंदाज पर प्यार आ गया है. ये बहुत ही क्यूट है. आप दोनों को ढेर सारा प्यार और स्नेह, सारा अली खान और जाह्नवी कपूर.
क्या फिर शुरू हुई सारा की नई प्रेम कहानी?
सवाल ये है की क्या एक बार फिर से कॉफी विद करण के शो से नई लव स्टोरी का आगाज होने जा रहा है. बतादें कि पिछली बार जब सारा अली खान कॉफी विद करण शो में अपने पिता सैफ अली खान के साथ आई थीं. तब सारा ने कार्तिक आर्यन को अपना क्रश बताया जिसके बाद दोनों के डेटिंग की ख़बरें सामने आईं. उस शो के बाद ही दोनों को लव आजकल 2 में कास्ट किया गया था और शूटिंग के दौरान दोनों के अफेयर की खबरें भी आईं. इस बार जब सारा करण
के शो में आई हैं, तब उन्होंने करण जौहर के क्रश वाले सवाल पर विजय देवरकोंडा का नाम लिया. जिसके बाद विजय ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया देने में समय नहीं लिया. लिहाजा अब सारा और विजय की डेटिंग की खबरें आती है तो कोई बड़ी बात नहीं होगी.