वॉट्सऐप यूजर्स को इस साल कई नए फीचर्स देखने को मिलेंगे। बताया जा रहा है कि इन फीचर्स की टेस्टिंग काफी लंबे समय से की जा रही थी। जिसके बाद अब ये फीचर्स इस साल लॉन्च होने जा रहे है। जो फीचर्स इस साल लॉन्च हो रहें है उसमें से एक है एंड्रॉयड से ios पर चैट ट्रांसफर करना।
इस फीचर की मदद से अगर एंड्रॉयड यूजर्स ios पर शिफ्ट होते है तो वह आसानी से अपनी चैट को ट्रांसफर कर सकते है। दूसरा फीचर है एडमिन के लिए कंट्रोल इस फीचर की मदद से ग्रुप एडमिन ग्रप में भेजे किसी भी मैसेज को डिलीट कर सकता है। तीसरा फीचर है मैसेज पर रिएक्सन
यह फीचर वॉट्सऐप यूजर्स को किसी भी मैसेज पर रिएक्शन देने की सुविधा देगा। वैसे यह फीचर दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर उपलब्ध है लेकिन अब यह फीचर वॉट्सऐप पर भी आ रहा है। इसके साथ ही वॉट्सऐप ऑडियो कॉल में जल्द एक साथ 32 मेंबर्स के साथ बातचीत की जा सकती है। बता दे कि फिलहाल वॉट्सऐप ऑडियो कॉल पर 8 लोगों ही एक साथ बात कर सकते है। साथ ही वॉट्सऐप फाइल शेयरिंग लिमिट को भी जल्द बढ़ाने जा रहा है।