क्या कल जारी होगा CBSE 2023 का रिजल्ट? बोर्ड ने दी सफाई

यह पहली बार नहीं है जब सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर कोई फेक नोटिस वायरल हुई है.

परीक्षा दे चुके करीब 38 लाख छात्र-छात्राएं बेसब्री से नतीजों के जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। CBSE 10वीं-12वीं के नतीजे आधिकारिक वेबसाइटों results.cbse.nic.in और cbse.gov.in पर ऑनलाइन उपलब्ध कराएगा. जहां से छात्र-छात्राएं इसे चेक और डाउनलोड कर सकते हैं. CBSE की ओर से गुरुवार, 11 मई को 10वीं-12वीं के नतीजे जारी किए जाएंगे! ऐसा एक वायरल अधिसूचना में दावा किया जा रहा था.

सीबीएसई के रीजनल ऑफिसर विजय कुमार सिंह ने भी वायरल नोटिफिकेशन को फेक करार दिया है. छात्र-छात्राओं को ऐसी अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया हैंडल और संस्थानों से दूर रहना चाहिए. यह पहली बार नहीं है जब सीबीएसई बोर्ड रिजल्ट को लेकर कोई फेक नोटिस वायरल हुई है. हाल ही में सीबीएसई बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट की तरह एक वेबसाइट क्रिएट की गई थी, जिसमें बोर्ड रिजल्ट बताने के लिए छात्रों से पैसे मांगे जा रहे थे. वेबसाइट को वायरल होते देख सीबीएई ने बच्चों को सतर्क किया था.

Related Articles

Back to top button