WPL 2023 – इन तीन टीमों के बीच डायरेक्ट फाइनल में एंट्री की लगी होड़, रोमांचक होगा आज का मैच!

दरअसल, महिला प्रीमियर लीग WPL के इस पहले सीजन में कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमे सिर्फ तीन टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. अब जो इन तीनों में से जो टीम पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर रहेगी वह सीधे फाइनल खेलेगी.

मुंबई में चल रही महिला प्रीमियर लीग (WPL) 2023 का खुमार बढ़ता ही जा रहा है. IPL की तरह ही महिला प्रीमियर लीग को भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं. ऐसे में भारत में महिला क्रिकेट एक नया आयाम ले रहा है. अब महिला प्रीमियर लीग का यह सीजन अपने प्लेऑफ स्टेज पर पहुंच गया है जिसमे मुंबई इंडियंस (MI), दिल्ली कैपिटल (DC) और यूपी वारियर (UPW) जैसी टीमों ने प्लेऑफ में एंट्री कर लिया है. मगर अब भी तीनों टीमों के बीच डायरेक्ट फाइनल में एंट्री करने की होड़ लगी हुई है.

हालांकि तीनों टीमों ने सात-सात मैच खेले हैं. जिसमें मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल (DC) ने 5 -5 मैच जीते हैं और 2 -2 मैच हारे हैं. जबकि यूपी वारियर (UPW) ने अब तक 4 मैच जीते है 3 मैच हारे हैं. हालांकि पॉइंट्स टेबल पर दिल्ली कैपिटल (DC) 10 अंको और +1.978 रन रेट के साथ शीर्ष पर बनी हुई है.

दरअसल, महिला प्रीमियर लीग WPL के इस पहले सीजन में कुल पांच टीमों ने हिस्सा लिया है. जिसमे सिर्फ तीन टीमें ही प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई करेंगी. अब जो इन तीनों में से जो टीम पॉइंट्स टेबल पर शीर्ष पर रहेगी वह सीधे फाइनल खेलेगी. मतलब वह टीम सेमीफइनल नहीं खेलेगी. फिर नंबर -2 पर रहने वाली टीम और बाकी के टीमों में प्लेऑफ मुकाबला खेला जायेगा और प्लेऑफ मुकाबला जीतने वाली टीम फाइनल मुकाबले के लिए एंट्री करेगी.

हालांकि, अभी शीर्ष तीनों टीमें दिल्ली, मुंबई और यूपी वारियर के बीच फाइनल में जगह बनाने की होड़ लगी हुई है. दिल्ली ने पिछले मैच में मुंबई को हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की थी और कप्तान मेग लेनिंग और टीम के बाकी खिलाड़ियों ने जीत के बाद खूब जमकर जश्न मनाया था.

दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग और टीम ने बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख़ खान के गाने पर डांस किया जिसका वीडियो जमकर वायरल भी हुआ. क्रिकेट सलाहकार और खिलाड़ियों की माने तो महिला प्रीमियर लीग का यह सीजन काफी सफल रहा है और आने वाले समय में यह लीग भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए नए आयाम कायम करेगी.

Related Articles

Back to top button