योगी कैबिनेट की बैठक में 19 अहम प्रस्तावों को मिली मंजूरी, जल्द मिलेगा अपना घर

PGI में एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है. 57 जिलों में साइबर थाने बनाने को मंजूरी मिली है.कई विभागों में नए वाहन खरीद की मंजूरी मिली है.

लखनऊ- योगी कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. लोक भवन में चल रही कैबिनेट की बैठक खत्म हो चुकी है. 19 अहम प्रस्तावों को कैबिनेट से मंजूरी मिली है. PGI में एडवांस पीडियाट्रिक सेंटर बनाने का प्रस्ताव पास हुआ है. 57 जिलों में साइबर थाने बनाने को मंजूरी मिली है.कई विभागों में नए वाहन खरीद की मंजूरी मिली है.

औद्योगिक विकास विभाग का प्रस्ताव पास हुआ है.NCR में फ्लैट खरीददारों को रजिस्ट्री, पजेशन जल्द होगा.2.40 लाख बायर्स को जल्द अपना घर मिलेगा.शाहजहांपुर जिले में नई जेल का निर्माण होगा.विधानसभा,विधान परिषद के वर्तमान सत्र का सत्रावसान.सहारनपुर विकास प्राधिकरण के विकास क्षेत्र में विस्तार SDA में 33 राजस्व ग्रामों को शामिल किया गया.अधिवक्ता कल्याण निधि को बढ़ाकर 500 करोड़ किया गया.अधिवक्ता कल्याण निधि में 100 करोड़ का इजाफा हुआ.

Related Articles

Back to top button