प्राण प्रतिष्ठा के लिए बन रहा 44 हजार 444 किलो लड्डू, रामलला के दर्शन के बाद मिलेगा प्रसाद

अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा का समय नजदीक आ गया है। ऐसे में अलग अलग तरह का भक्ति भाव देखने को मिल रहा है। भगवान राम की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं को प्रसाद देकर ही भेजा जाएगा। अयोध्या में 44 हजार 444 किलो लड्डू तैयार किया जा रहे हैं, जिनको बाकायदा एक टिफिन में रखकर ही श्रद्धालुओं को दिया जाएगा।

इस काम को अंजाम देने के लिए बड़ी संख्या में हलवाई लगाए गए हैं। इन लड्डुओं को 10 लाख टिफिन में भरा जाएगा और आने वाले हर श्रद्धालुओं को यह टिफिन सौंपा जाएगा भगवान राम लला के दर्शन करने वाले श्रद्धालु खाली हाथ न जाए इसके लिए तैयारी की गई है।

मकर संक्रांति त्योहार कई राज्यों में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है। लेकिन इस बार मकर संक्रांति का पर्व अयोध्या में बड़ी ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। अयोध्या से देश में मकर संक्रांति पर पतंग उड़ाने की पुरानी परंपरा रही है। पूरी अयोध्या राममय दिखाई दे रही है। क्योंकि भगवान श्रीराम का मंदिर बनकर तैयार हो गया हो गया है 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए मोदी आने वाले हैं।

अयोध्या में भारी वाहनों का डायवर्जन व्यवस्था

सीतापुर की ओर से भारी वाहन बाराबंकी/अयोध्या की ओर जाना प्रतिबन्धित रहेगा। यह यातायात गोंडा/गोरखपुर की ओर जाने वाले वाहन सीतापुर से ही बहराइच होते हुए गोंडा गोरखपुर की ओर जायेंगे।

सीतापुर की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको संतकबीरनगर, बस्ती, अम्बेडकरनगर की ओर जाना है वह वाहन भिठौली तिराहा, इंजीनियरिंग कालेज चौराहा, टेढ़ीपुलिया चौराहा, कुर्सी रोड होते हुये बेहटा चौराहा, किसान पथ होते हुये सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेगे।

कानपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहनो का बाराबंकी/अयोध्या की तरफ जाना प्रतिबन्धित रहेगा। यह वाहन जुनाबगंज मोड़, मोहनलालगंज कस्बा तिराहा, गोसाईगंज कस्बा तिराहा सुल्तानपुर रोड से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।

आगरा एक्सप्रेस-वे/हरदोई की ओर से आने वाले भारी वाहन जिनको गोरखपुर, बस्ती, महाराजगंज, संतकबीरनगर की ओर जाना है वह वाहन बाराबिरवा चौराहा से जुनाबगंज तिराहा से बांये मोहनलालगंज कस्बा चौराहा से दाहिने बछरावां से हैदरगढ़ से पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे होते हुये अपने गन्तव्य को जा सकेंगे।+

Related Articles

Back to top button