मुख्तार अंसारी के जनाजे में नारेबाजी करने वालों पर होगी कार्रवाई, वीडियोग्राफी की होगी जांच, डीएम गाजीपुर की चेतावनी

माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार यानी 28 मार्च की रात अचानक मौत हो गई। उसके मौत के बाद डॉक्टरों के मुताबिक मुख्तार की मृत्यु दिल का ...

माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार यानी 28 मार्च की रात अचानक मौत हो गई। उसके मौत के बाद डॉक्टरों के मुताबिक मुख्तार की मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हुई है। शनिवार को उन्हें काली बाग दफन कर दिया गया। इस दौरान मिट्टी डालने को लेकर अफजाल और डीएम गाजीपुर के बीच बहस होती भी दिखी।

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर की डीएम आर्यका अखौरी ने कहा कि मुख्तार अंसारी के जनाजे के दौरान नारेबाजी करने वाले लोगों के खिलाफ प्रशासन कड़ी कार्रवाई करेगा। डीएम अखौरी ने कहा कि जनाजे को कब्रिस्तान ले जाने के दौरान वीडियोग्राफी की गई थी और जिन लोगों ने नारेबाजी की उनकी पहचान की जा रही है। उन्होंने कहा कि जिले में आदर्श आचार संहिता और धारा 144 लागू है। ऐसे में दोषी पाए गए लोगों पर नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी और मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

मुख्तार अंसारी के जनाजे में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे और इस दौरान कुछ लोगों ने नारेबाजी की थी। माफिया मुख्तार अंसारी को गाजीपुर के कालीबाग में उसके पुश्तैनी कब्रिस्तान में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया।

Related Articles

Back to top button