Desk : रणवीर सिंह नें कुछ दिन पहले एक मैगजीन के लिए न्यूड फोटो शूट कराया. जिसको लेकर आम से लेकर खास तक सभी की मिली जुली प्रतिक्रिया देखने को मिली. इस फोटो के चलते एनर्जी स्टार रणवीर सिंह के उपर कानूनी तलवार भी लटकते नजर आई है. एक गैर सरकारी संस्था नें एक्टर के उपर एफआईआर भी दर्ज कराई है. जिसके बाद एक्टर की मुस्किलें बढ़ती नजर आ रही है.
अब रणवीर की इस न्यूड फोटो के विरोध में एक अलग तस्वीर सामनें आ रही है, दरअसल इंदौर में काम करने वाली और जरूरतमंदों की जरूरत पूरी करने वाली एक सामाजिक संस्था ‘नेकी की दीवार’ ने रणवीर के इस फोटोशूट का विरोध करते हुए इसे मानसिक कचरा बताया है. संस्था नें शहर में रणवीर के लिए पुराने कपड़े जुटाने में लग गई है. कपड़े जुटाने के बाद उसे एक्टर रणवीर सिंह को भेजने की तैयारी है.
संस्था द्वारा चलाए जा रहे अभियान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसको देखने के बाद लोग अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. आपको बता दें कि रणवीर सिंह ने जब से न्यूड फोटो शूट कराई है तब से ही सुर्खीयों में बने हुए हैं. साथ ही उनकी वो तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुई थी. जिसपर तमाम कलाकारों नें अपनी मिली जुली प्रतिक्रिया दी थी.