मंदिर के बाद पाक में चर्च को बनाया जा रहा निशाना, ईसाइयों के घरों को भी तोड़ा गया

चर्च में ईशनिंदा की गई है. और ये भी कहा गया कि ये सिलसिला कई दिनों से जारी है. और इलाके के रहने वाले ईसाई इसे बढ़ावा दे रहें हैं.

डिजिटल डेस्क-पाकिस्तान इस समय महंगाई की मार झेल रहा है. साथ ही साथ वहां के लोगों पर अत्याचार भी हो रहा है. पाकिस्तान में अल्पसंख्या में हिंदू है ये तो हर कोई जानता है. साथ ही अब यहां पर ईसाई धर्म के लोग भी सुरक्षित नहीं है.

मंदिरों के साथ -साथ उपद्रवियों के निशाने पर अब चर्च भी आ गए है.

मामले पर अधिकारियों ने बताया कि ईशनिंदा के आरोप में फैसलाबाद शहर में जरनवाला तहसील में कई चर्चों में तोड़फोड़ की गई है. इसके अलावा कई ईसाई घरों में लूटपाट भी की गई.
अब इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल हुए वीडियो में आरोपियों के चेहरे की पहचान की जा सकती है.
पाकिस्तान की एक मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि चर्च में ईशनिंदा की गई है. और ये भी कहा गया कि ये सिलसिला कई दिनों से जारी है. और इलाके के रहने वाले ईसाई इसे बढ़ावा दे रहें हैं.

खैर दावा ये भी किया जा रहा है कि वायरल वीडियो होने के बाद भी पुलिस ने अभी तक कोई एक्शन नहीं लिया है. एक रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि पुलिस अभी तक कुछ बताने को भी तैयार नहीं है.

Related Articles

Back to top button