आगरा: छात्राओं से रैगिंग मामले में यूनिवर्सिटी सख्त, एंटी रैगिंग स्क्वायड का गठन, सीनियर्स पर केस दर्ज, हुए ब्लैकलिस्टेड

डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में रैगिंग करने वाले सीनियर छात्रों पर ब्लैक लिस्टेड के साथ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कैंपस को फ्रेंडली वातावरण रखने के लिए सख्त नियमों पालन कराया जाएगा।

आगरा. डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में रैगिंग करने वाले सीनियर छात्रों पर ब्लैक लिस्टेड के साथ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज कराई जाएगी। कैंपस को फ्रेंडली वातावरण रखने के लिए सख्त नियमों पालन कराया जाएगा। रैगिंग के मामलों में अब यूनिवर्सिटी प्रशासन हरकत में आ गया है। छात्र छात्राओं से रैगिंग को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी में एंटी रैगिंग स्क्वायड का गठन किया गया है।

विश्वविद्यालय की कुलपति आशु रानी को कैंपस परिसर में छात्र और छात्राओं के साथ रैगिंग करने की लगातार शिकायतें मिल रही थी। छात्राओं के साथ रैगिंग को रोकने के लिए 14 सदस्य एक टीम का गठन किया गया है जिसको एंटी रैगिंग स्क्वायड का नाम दिया गया है। टीम में शामिल सभी लोग कैंपस की अलग-अलग जगह औचक निरीक्षण कर चेक करेंगे कि कहीं छात्र और छात्राओं के साथ रैगिंग तो नहीं की जा रही। रैगिंग करने वाले सीनियर छात्रों पर यूनिवर्सिटी प्रशासन द्वारा सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है। इसमें गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज के साथ ही यूनिवर्सिटी से ब्लैक लिस्ट तक किया जाएगा।

विश्वविद्यालय की कुलपति आशु रानी ने बातचीत में बताया कि यूजीसी द्वारा गाइड लाईन जारी होने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि कैंपस परिसर स्टूडेंट फ्रेंडली वातावरण हो विश्वविद्यालय आने वाले छात्र-छात्राओं को अगर कोई परेशानी है तो उसका निस्तारण किया जा सके। इसी को लेकर एक 14 सदस्य टीम का गठन किया गया है। जो इन सब मामलों पर मॉनिटरिंग के साथ कार्रवाई करेगी।

Related Articles

Back to top button