सपेरों के चंगुल से मुक्त कराए 51 अति प्रचीन सांप, तस्वीरें देख हैरान रह जाएंगे आप!

मंगलवार को आगरा वन विभाग की टीम और वाइल्ड लाइफ एसओएस ने कैलाश, बालकेश्वर, मनकामेश्वर, राजेश्वर, रावली, भूतेश्वर, रंगेश्वर, गलतेश्वर और पृथ्वीनाथ नामक शिवमंदिरों से कई सांपों को मुक्त कराया.

मंगलवार को वाइल्ड लाइफ एसओएस और वन विभाग ने अभियान चलाकर 51 पूर्ण विकसित सांपो को सपेरों के चंगुल से मुक्त कराया। दरअसल, ये सपेरे श्रावण के महिने में सांपों को जंगल से पकड़ कर सबसे पहले उनकी विषग्रंथि को तोड़ देते हैं. बाद में इन्हीं सांपों की प्रदर्शनी कर पैसे कमाते हैं.

विषग्रंथि के नष्ट कर दिए जाने के बाद सांप जहरीले नहीं रह जाते और फिर उनकी प्रदर्शनी कर ये सपेरे पैसे कमाते हैं. मंगलवार को आगरा वन विभाग की टीम और वाइल्ड लाइफ एसओएस ने कैलाश, बालकेश्वर, मनकामेश्वर, राजेश्वर, रावली, भूतेश्वर, रंगेश्वर, गलतेश्वर और पृथ्वीनाथ नामक शिवमंदिरों से कई सांपों को मुक्त कराया.

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, संयुक्त टीमों ने सपेरों के चंगुल से 51 सांपों को मुक्त कराया है. जिसमें 49 कोबरा, एक अजगर और एक रैट स्नेक शामिल हैं. टीम ने आगरा के प्रसिद्ध शिव मंदिरों से 51 सांप जब्त किए हैं. मुक्त कराए गए सभी सांप काफी पुराने नजर आते हैं. हालांकि इनकी विषग्रंथि को नष्ट कर दिया गया है जिस वजह से अब ये जहरीले नहीं रह गए हैं.

बता दें कि वाइल्ड लाइफ एसओएस वन्य जीवों के संरक्षण के लिए काम करने वाली एक गैर-लाभकारी संस्था है. जिसकी स्थापना साल 1995 में की गई थी. इसका मकसद संकटग्रस्त वन्यजीवों को बचाने और पुनर्वास करना एवं भारत की प्राकृतिक विरासत को संरक्षित करना है. यह वर्तमान में दक्षिण एशिया के सबसे बड़े वन्यजीव संगठनों में से एक है.

Related Articles

Back to top button