अजमेर : मोदी सरकार पर बरसे अखिलेश यादव, कहा- जो INDIA से डर गए, वो देश क्या आगे बढ़ाएंगे ?

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज राजस्थान के अजमेर दौरे पर हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव आज अजमेर दरगाह पहुंचे। जहां सपा नेताओं ने अखिलेश यादव का स्वागत किया। अखिलेश यादव को देखने के लिए राजस्थान के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी।

अजमेर. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव आज राजस्थान के अजमेर दौरे पर हैं। इसी कड़ी में अखिलेश यादव आज अजमेर दरगाह पहुंचे। जहां सपा नेताओं ने अखिलेश यादव का स्वागत किया। अखिलेश यादव को देखने के लिए राजस्थान के सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ उमड़ी। इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा। इससे पहले अखिलेश यादव ने मणिपुर हिंसा पर ट्वीट कर लिखा है कि मणिपुर में जो हो रहा वो वीभत्स है, BJP सरकार नैतिक, राजनीतिक जिम्मेदारी ले, अपने खिलाफ ही अविश्वास प्रस्ताव लाना चाहिए।

अजमेर पहुंचे अखिलेश यादव ने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि जो INDIA से घबरा रहे वो देश क्या आगे बढ़ाएंगे, BJP को इतना देख लिया अब कितना देखोगे, INDIA गठबंधन के लोगों ने काम किए हैं, देश की जनता के हित में कई काम किए है। मणिपुर में भाजपा का स्वार्थ है, BJP के लोग लोकसभा में नहीं आ रहे हैं। सपा अध्यक्ष ने कहा किसानों की कौन सी आय दोगुनी हुई है। इंडिया गठबंधन के पीएम चेहरे के सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा हमारे पास पीएम पद के लिए तो चॉइस है। ‘महिला पीएम, बुजुर्ज पीएम चाहिए तो वो भी मिलेंगे’। आपको नए प्रधानमंत्री चाहिए तो वो मिलेंगे। बीजेपी के पास तो कोई चॉइस नहीं है।

बता दें, संसद में मणिपुर हिंसा को लेकर लगातार विपक्ष का सदन में हंगामा जारी है। वहीं राज्यसभा से निलंबित किये जाने के बाद आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह संसद परिसर में इंडिया गंठबंधन के नेताओं के साथ धरने पर बैठे हैं। इंडिया गंठबंधन के सांसद चाहते हैं कि पीएम मोदी संसद में मणिपुर हिंसा पर जवाब दें। संसद में मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी को घेरने के लिए विपक्षी गठबंधन INDIA ने अविश्वास प्रस्ताव को नोटिस दिया है. स्पीकर ने इसे स्वीकार कर लिया है. अविश्वास प्रस्ताव के जरिए कांग्रेस समेत सभी विपक्षी दल आगामी लोकसभा चुनाव के लिए अपना एजेंडा तैयार कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button