एमपी में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से नाराज अखिलेश! अजय राय बोले- एमपी में कांग्रेस का जनाधार

यूपी में भी वहीं फॉर्मूला लगाने पर विचार कर रहे.एलायंस को लेकर अखिलेश ने सख्त संदेश दिया.हम भी भविष्य में इस चीज पर विचार करेंगे.

कानपुर- एमपी में सीट बंटवारे को लेकर कांग्रेस से अखिलेश यादव नाराज है. कहा जा रहा है कि रात 1 बजे तक टेलीफोन पर चली मीटिंग बेनतीजा रही. कांग्रेस और सपा में मध्य प्रदेश में सहमति बनी नहीं.

रात 1 बजे तक दोनों दलों के नेता सहमति नहीं बना पाए.कानपुर में सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया और कहा कि एमपी सीट बंटवारे पर निर्णय कांग्रेस को करना है.अगर एमपी में सहमति नहीं तो भविष्य में विचार करेंगे.मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने सपा को नहीं सीटें नहीं दी.

यूपी में भी वहीं फॉर्मूला लगाने पर विचार कर रहे.एलायंस को लेकर अखिलेश ने सख्त संदेश दिया.हम भी भविष्य में इस चीज पर विचार करेंगे.यूपी में लोकसभा सीट बंटवारे पर पेंच फंस सकता है.एमपी में सपा को सीट नहीं तो वही फॉर्मूला यूपी में लगेगा.

वहीं एमपी में सीट बंटवारे को लेकर अब, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय का भी बयान सामने आया है. सीट बंटवारे पर फैसला राष्ट्रीय नेतृत्व करेगा. एमपी ने कांग्रेस मजबूती से चुनाव लड़ेगी.एमपी में कांग्रेस का जनाधार है. यूपी में हम 80 सीटों पर तैयारी कर रहे. हमारा एक-एक कार्यकर्ता बब्बर शेर है. 2024 चुनाव में कांग्रेस पूर्ण बहुमत से जीत रही. कानपुर की जनता का कांग्रेस से बहुत लगाव है.

Related Articles

Back to top button