अखिलेश ने भाजपा पर लगाया सत्ता के दुरुपयोग का आरोप, बोले- ‘बीजेपी से नाराज है जनता’

अखिलेश यादव ने कहा कि "विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के खिलाफ थी. जनता ने भाजपा के विरोध में और समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट किया था लेकिन भाजपा ने प्रशासनिक अधिकारियों और सत्ता का दुरूपयोग करके परिणाम अपने पक्ष में कराया जिससे जनता में भाजपा को लेकर बहुत नाराजगी है.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को बीजेपी पर बड़ा हमला बोला. उन्होंने बीजेपी पर चुनावों में धांधली करने का आरोप लगाया. अखिलेश ने कहा कि, “विधानसभा चुनाव में जनता भाजपा के खिलाफ थी. जनता ने भाजपा के विरोध में और समाजवादी पार्टी के पक्ष में वोट किया था लेकिन भाजपा ने प्रशासनिक अधिकारियों और सत्ता का दुरूपयोग करके परिणाम अपने पक्ष में कराया जिससे जनता में भाजपा को लेकर बहुत नाराजगी है.

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश और पूरा देश महंगाई, बेरोजगारी और भाजपा के दुरूपयोग से परेशान और पीड़ित है. भाजपा की डबल इंजन की सरकार ने यूपी की जनता को निराश और दुःखी किया है. इसका जवाब 2024 लोकसभा चुनावों में जनता देगी. यही जनता भाजपा को केन्द्र की सत्ता से बाहर करेगी.

अखिलेश यादव ने कहा कि जनता लोकसभा चुनाव में भी भाजपा को हटाने को तैयार है. जनता भाजपा के खिलाफ वोट करेगी. जो दल भाजपा को हटाना और हराना चाहते है वे बड़े दिल के साथ समाजवादी पार्टी के साथ आयें. समाजवादी पार्टी का साथ और सहयोग दें. समाजवादी पार्टी ने भाजपा के खिलाफ लड़ाई में समय-समय पर सभी दलों का साथ लिया है और उनको सम्मान दिया है.

Related Articles

Back to top button