धूमधाम से मनाया गया अखिलेश यादव का जन्मदिन, सपाईयों ने लिया समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का संकल्प

अपने जन्मदिन के अवसर पर अखिलेश ने कहा कि हम सभी लोग संकल्प ले रहे हैं कि जो रास्ता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, डॉ राममनोहर लोहिया ने और नेताजी ने दिखाया है उस पर चलते हुए समाजवादियों ने समय-समय पर संघर्ष किया है. समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का जो काम किया है, उन कामों को पूरा करना है. देश में समाजवादी व्यवस्था लागू हो, जिससे गरीब, किसान, नौजवान सभी खुशहाल हो.

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का 50वां जन्मदिन शनिवार को लोक कल्याण दिवस के रूप में राजधानी लखनऊ सहित पूरे प्रदेश और अन्य राज्यों में भी पार्टी कार्यकर्ताओं ने द्वारा मनाया गया. सुबह से ही समाजवादी पार्टी राज्य मुख्यालय, लखनऊ में हजारों कार्यकर्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी. सभी ने अखिलेश को फूलमालाओं से लाद दिया. राज पुरोहित पंडित हरी प्रसाद ने स्वस्तिवाचन कर सपा प्रमुख को आशीर्वाद दिया.

अखिलेश के जन्मदिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के प्रमुख राष्ट्रीय महासचिव प्रो रामगोपाल यादव ने अखिलेश को जन्मदिन की शुभकामना और बधाई दी. इस अवसर पर शुभकामना और बधाई देने वाले सभी लोगों, पार्टी के नेताओं, कार्यकर्ताओं, परिजनों, देश, प्रदेश के सभी नेताओं का आभार प्रकट करते हुए अखिलेश यादव ने अपना स्नेह प्रकट करते हुए सभी को धन्यवाद दिया.

अपने जन्मदिन के अवसर पर अखिलेश ने कहा कि हम सभी लोग संकल्प ले रहे हैं कि जो रास्ता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर, डॉ राममनोहर लोहिया ने और नेताजी ने दिखाया है उस पर चलते हुए समाजवादियों ने समय-समय पर संघर्ष किया है. समाजवादी विचारधारा को मजबूत करने का जो काम किया है, उन कामों को पूरा करना है. देश में समाजवादी व्यवस्था लागू हो, जिससे गरीब, किसान, नौजवान सभी खुशहाल हो.

इस अवसर पर सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने संकल्प पत्र पढ़ा. जिसको सभी उपस्थित लोगों ने दुहराया और संविधान तथा लोकतंत्र को बचाने का संकल्प लेते हुए अखिलेश यादव के दीर्घायु एवं स्वस्थ जीवन की कामना की.

सपा प्रमुख अखिलेश यादव के जन्मदिन पर प्रदेश के तमाम जनपदों में अनेक स्थानों पर केक काटा गया, वृक्षारोपण, मिष्ठान्न वितरण के साथ गरीबों को अन्नदान, भोजन विवरण तथा अस्पतालों में मरीजों को फल बांटे गए. उनकी दीर्घायु के लिए हवन-पूजन, भण्डारा किया गया. समाजवादी पार्टी कार्यालय में कोने कोने से आए गांवों के किसानों से लेकर प्रोफेसर, बच्चे, वकील, नौजवान, विधायक, पार्टी पदाधिकारी, महिलाएं, व्यापारी, अफसर, पूर्व सैनिक संत-महात्मा, पत्रकार, उलेमाओं और मौलानाओं ने भी श्री यादव से मिलकर उन्हें बधाई दी. अखिलेश यादव को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र, मूर्तियों के उपहार भेंट किए गए.

Related Articles

Back to top button