अलर्ट : कोरोना के बढते मामलों को लेकर सतर्क हुआ नोएडा प्रशासन, स्वास्थ विभाग ने जारी किया टोल फ्री नम्बर…

नोएडा में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामले,प्राइवेट स्कूलो को कोरोना ने अपनी ज़द में लिया,पिछले 4 दिनों में 38 स्कूली बच्चे कोरोना की चपेट में आ चुके है. अब स्वास्थ विभाग ने टोल फ्री नंबर जारी किया है।एक तरफ कोरोना के मामलों में बड़ी कमी के बाद लोगों का जीवन पटरी पर लौटने लगा था और शिक्षण संस्‍थानों समेत लगभग सभी व्यापारिक संस्‍थान भी खुलने लगे थे।

वहीं अब एक बार फिर कोरोना ने अपना रूप दिखाना शुरू कर दिया है स्कूलो में छात्र भी संक्रमित हो रहे है अब तक पिछले 4 दिनों में 34 स्कूली बच्चे संक्रमण का शिकार हो चुके है खासकर नोएडा में कोरोना ने लोगों को तेजी से अपनी चपेट में लेना शुरू कर दिया है।

गौतमबुद्ध नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुनील शर्मा के अनुसार जिले में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 44 नए मरीज सामने आए हैं. चौंकाने वाली बात ये हैं कि इनमें 15 बच्चे भी शामिल हैं. हालांकि इन बच्चों के संक्रमित होने की जानकारी किसी भी स्कूल की ओर से नहीं दी गई.


स्वास्‍थ्य विभाग के अनुसार कोरोना संक्रमण की चपेट में आने वाले लोगों की संख्या अब तक कुल 98,787 हो गई है. वहीं जिले में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 121 हो गई हैं. वहीं गौतमबुद्ध नगर में 13 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई है. गौतमबुद्ध नगर में अभी तक कोरोना वायरस के नए स्वरूप की पुष्टि नहीं हुई है।

4 दिन से सो रहा स्वास्थ विभाग अब जागा है विभाग के अनुसार एक बार फिर तेजी से बढ़ते मामलों पर नियंत्रण करने की कोशिश की जा रही है. इसको लेकर सभी दिशा निर्देश स्कूलों को भी जारी कर दिए गए हैं साथ ही विभाग ने टोल फ्री नम्बर भी जारी किए है कोविड कमांड सेंटर की हेल्पलाइन नम्बर 18004192211 पर लोग कॉल कर अपने इलाके की सूचना दे सकते है।

Related Articles

Back to top button